विरोध. शौच को गयी बाढ़ पीड़ितों से मारपीट, दुर्व्यवहार, सड़क जाम
Advertisement
पचरूखी के बाढ़ पीड़ितों ने किया सड़क जाम
विरोध. शौच को गयी बाढ़ पीड़ितों से मारपीट, दुर्व्यवहार, सड़क जाम महिला के बयान पर युवक पर प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तार शाहकुंड : शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य मार्ग पर मध्य विद्यालय पचरूखी के राहत शिविर से सोमवार को सुबह शौच करने गयी युवती व महिला के साथ साहपुर गांव के युवक ने मारपीट व दुर्व्यवहार किया. इससे राहत […]
महिला के बयान पर युवक पर प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तार
शाहकुंड : शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य मार्ग पर मध्य विद्यालय पचरूखी के राहत शिविर से सोमवार को सुबह शौच करने गयी युवती व महिला के साथ साहपुर गांव के युवक ने मारपीट व दुर्व्यवहार किया. इससे राहत शिविर में मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित लोग घंटों अकबरनगर-शाहकुंड पथ जाम कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना पर शाहकुंड थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन मौके पर पहुंचे और गुस्साये लोगों को गिरफ्तारी का आश्वासन दे जाम तोड़वाया. मारपीट की घटना में दो युवती व एक महिला जख्मी हो गयी. तीनों जख्मी का इलाज राहत शिविर में मौजूद चिकित्सक ने की.
क्या है मामलाइ: मध्य विद्यालय पचरूखी के राहत कैंप से सोमवार के सुबह पैरडोमिनियामल पंचायत के वार्ड संख्या चार की दो युवती व एक महिला शौच के लिए साठपुर बहियार गयी. साठपुर गांव के युवक फेकन यादव ने शौच करने से मना करते हुए तीनों को लाठी से पिटाई कर दुर्व्यवहार किया गया. इस घटना में दोनों युवती व महिला घायल हो गयी.
शोहदों की हरकत से परेशानी : बाढ़ राहत शिविर में शौचालय की बेहतर व्यवस्था नहीं होने से शिविर की अधिकतर महिलाएं शौच के लिए बाहर जाती है. रास्ते में शोहदे बैठे रहते हैं. बाढ़ पीड़ित महिलाएं शोहदों पर टिप्पणी करने का आरोप लगा रही थी. मारपीट में घायल महिला के बयान पर पुलिस ने मारपीट व छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : राकेश कुमार रंजन ने बताया कि महिला व युवती के साथ मारपीट व छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कर नामजद आरोपित फेकन यादव को गिरफ्तार किया गया है. बाढ़ पीड़ितों को कठिनाई नहीं हाे, इसकी निगरानी की जायेगी. मंगलवार को आरोपित को जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement