सबौर: मानसून का मिजाज इस बार खरीफ की खेती के अनुकूल होगा. प्री-मानसून बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार बिहार में मानसून अपने नियत समय 10 जून को दस्तक देने वाला है. अगले चार दिनों में भी बारिश होने की संभावना है. विगत वर्षो में मानसून प्रवेश 10 जून तक नहीं हो पाया था. प्री-मानसून बारिश आम, लीची, सब्जी, मक्का, मूंग के लिए काफी लाभप्रद है. किसानों को सिंचाई के खर्च कम हो रहे हैं. वहीं फलों में वृद्धि व मिठास बढ़ रहा है. समय से यदि मॉनसून का प्रवेश हुआ तो खरीफ की अच्छी पैदावार होगी.
मंगलवार का तापमान
मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.7, न्यनूतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 91 प्रतिशत आद्र्रता के साथ 7.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर पूर्व हवा चल रही है. आने वाले चार दिनों में बारिश होने की संभावना है. आसमान में बादल छाया रहेगा.
कब कितनी वर्षा हुई
जनवरी से अब तक 106.3 एमएम वर्षापात रिकार्ड किया गया है. जनवरी में जीरो एमएम, फरवरी में 14.6 एमएम, मार्च में जीरो एमएम, अप्रैल में 47.9 एमएम, मई में अब तक 43.8 एमएम बारिश हुई. मार्च अप्रैल और मई प्री-मॉनसून का समय होता है. प्री- मॉनसून में अब तक 91.7 एमएम बारिश हुई. आगे भी अच्छी वर्षा की संभावना है. समय से 10 जून को दस्तक देने वाले मॉनसून की संभावना को देखते हुए किसानों को खरीफ फसल के लिए खेतों की तैयारी करनी चाहिए. बेहतर बीज प्रबंधन कर बारिश होते ही खेत की जुताई कर बीज डालना चाहिए. किसानों को समय का फायदा उठाना चाहिए.