नरगा चौक के पास पीड़ितों ने घेरा
Advertisement
प्रतिपक्ष नेता नेे राहत शिविर में जाकर बाढ़-पीड़ितों का जाना हाल
नरगा चौक के पास पीड़ितों ने घेरा बाढ़ पीड़ितों ने कहा, मालिक दू दिन में फटी गइलै पन्नी भागलपुर : बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेेता डॉ प्रेम कुमार नेे रविवार को बाढ़ राहत शिविरों का जायजा लिया. इस दौरान वे सबौर, टीएनबी कॉलेजियट स्कूल, टिल्हा कोठी सहित कई राहत शिविरों में गये और […]
बाढ़ पीड़ितों ने कहा, मालिक दू दिन में फटी गइलै पन्नी
भागलपुर : बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेेता डॉ प्रेम कुमार नेे रविवार को बाढ़ राहत शिविरों का जायजा लिया. इस दौरान वे सबौर, टीएनबी कॉलेजियट स्कूल, टिल्हा कोठी सहित कई राहत शिविरों में गये और बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनी. टिल्हा कोठी में बाढ़-पीड़ितों से उनका हाल जानने के बाद उन्होंनेे कहा कि 15 दिन पहले यह सरकार कहां थी, देर से सरकार की नींद टूटी है. उन्होंने कहा कि राहत शिविर में बच्चों के लिए दूध और जानवर के लिए चारा नहीं मिल रहा है. जब सीएम आये तो खाना मिल रहा है. कुछ दिन पहले स्थिति सही रहती,
तो ये स्थिति नहीं होती. प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि दुर्गा पूजा महासमिति, लायंस क्लब, जीवन जागृति, मारवाड़ी युवा मंच और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जैसे संगठन बाढ़ पीड़ितों के लिए काफी कुछ कर रहे हैं. प्रभारी मंत्री के स्वयं सेवी संगठन के बाढ़ राहत शिविर में राहत सामग्री नहीं बांटने के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पार्टी की ओर बाढ़-पीड़ितों को मदद की जा रही है.
जब-जब बाढ़ आयी, तब-तब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए स्वयं सेवी संगठन और आम नागरिक हमेशा आगे आये. वहीं नरगा चौक के पास सीएम का काफिला समझ कर बाढ़-पीड़ितों ने प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार के काफिला को रोक दिया. डॉ कुमार ने खुद गाड़ी से उतर कर उनकी परेशानी सुनी और कहा कि जहां तक होगा आपकी मदद होगी. डॉ प्रेम कुमार के साथ नगर अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू, विकास यादव, सुधीर चौधरी, संतोष कुमार, देव कुमार पांडे, रामनाथ पासवान, श्वेता सिंह सहित कई नेता थे.
टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में बाढ़ पीड़ितों से मिलते डॉ प्रेम कुमार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement