अकबरनगर : बाढ़ प्रभावित गांवों में जमा पानी के बदबू से बीमारी का प्रकोप शुरू हो गया है. अकबरनगर इलाके में शनिवार को डायरिया से चार लोग आक्रांत हो गये. डायरिया से पीड़ित श्रीरामपुर निवासी संजय कुमार को निजी डॉक्टर के यहां भरती कराया गया. मवि अकबरनगर श्रीरामपुर राहत कैंप में दो नर्स मात्र चार डब्बा टेबलेट लेकर पहुंचीं. बाढ़ पीड़ितों को जब स्वास्थ्य शिविर लगे होने की जानकारी मिली,
तो काफी संख्या में महिला-पुरुष पहुंच गये. कई लोगों ने बुखार, सर्दी, पेट दर्द की शिकायत की. सभी को एकमात्र टेबलेट दिया गया. नर्स के पास स्लाइन की कोई व्यवस्था नहीं था. इंजेक्शन की भी कोई व्यवस्था नहीं था. मात्र एक घंटे शिविर में दवाई बांट कर नर्स वापस लौट गयी.