भागलपुर: सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बालू घाट रोड के व्यवसायी मनी कांत चौधरी का पुत्र 11 मई से लापता है. एक मई से डीपीएस का छात्र निर्भय घर से भाग गया है. दोनों युवकों की खोज कोतवाली व मोजाहिदपुर पुलिस कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है.
कोतवाली पुलिस को व्यवसायी मनी कांत चौधरी ने आवेदन देकर कहा था कि उनका बेटा दीपक कुमार अपनी शादी के लिए कपड़ा खरीदने अपने दोस्त सोनू कुमार चौधरी के साथ मोटरसाइकिल से भागलपुर आया था, लेकिन वह लौट कर नहीं आया है. डीपीएस के दसवीं का छात्र निर्भय का अब तक पता नहीं चल सका है. छात्र के घर एक गुमनाम पत्र मिला था, जिसमें 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी.
पुलिस को गुमनाम पत्र की जैसे ही सूचना मिली मोजाहिदपुर पुलिस टीम मुगलसराय-बनारस रोड के अंधरा पुल के पास पहुंची, लेकिन पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के रेलकर्मी अरविंद कुमार सिंह ने अपने पुत्र के अपहरण व फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और दारोगा मो हारून व ब्रजेश कुमार को मुगलसराय भेजा, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.