भागलपुर: मंगलवार की सुबह बरारी पुलिस ने नशे में धुत एक घोड़ी को पकड़ा. आदमपुर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी के एक शादी समारोह से घोड़ी सोमवार की रात भाग गयी थी. सुबह उसे कुछ असामाजिक तत्व पकड़ कर कहीं ले जाना चाहते थे. घोड़ी अकबरनगर थाना क्षेत्र के बैकठपुर दियारा क्षेत्र के सुबोध मंडल की है. इस बात की शिनाख्त होने के बाद घोड़ी को बरारी पुलिस ने उसके मालिक के हवाले कर दिया.
इस बाबत आदमपुर निवासी प्रवीण कुमार ने बरारी पुलिस को बताया कि उनके मित्र अभय मिश्र के यहां शादी समारोह में घोड़ी मंगायी गयी थी. घोड़ी वापस अकबरनगर जाने के क्रम भटक गयी. घोड़ी के मालिक सुबोध मंडल ने बताया कि उसने घोड़ी को कलाबाजी दिखाने से पहले शराब पिलायी गयी थी. उसने बताया कि उसने भी शराब पी ली थी.
ध्यान नहीं रख पाने के कारण उसकी घोड़ी भटक गयी. मंगलवार की सुबह बरारी पुलिस ने घोड़ी मालिक का पता नहीं चलने पर उसे सत्तू व चारा खिलाया. बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि किसी ने सूचना दी कि सजी धजी एक घोड़ी कटहलबाड़ी मोहल्ले के पास भटक गयी है, कुछ असामाजिक तत्व उसे पकड़ना चाहते हैं. सूचना मिलने पर घोड़ी को थाना लाया गया. स्थानीय लोगों की पहचान के बाद घोड़ी को उसके स्वामी को सौंप दिया गया.