अकबरनगर : राहत सामग्री नहीं मिलने से आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने गुरुवार को ट्रेन परिचालन रोक दिया और जम कर हंगामा किया. बाढ़ पीड़ितों ने जम्मूतवी -भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस व साहेबगंज-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को अकबरनगर स्टेशन पर करीब एक घंटा तक रोके रखा. बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि हमलोगों को अब तक कोई राहत सामग्री नहीं मिली है. वे लोग अकबरनगर में राहत शिविर्र 24 घंटा बिजली, मवेशी के लिए चारा, चिकित्सा सुविधा केंद्र, शौचालय, शुद्ध पानी की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे.
स्थानीय प्रशासन व स्टेशन प्रबंधक ने बाढ़ पीड़ितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने. डीडीसी डॉ अमित कुमार, वरीय प्रभारी जितेंद्र प्रसाद साह, बीडीओ विशाल आनंद, सीओ श्रीधर पांडेय ने फोन से पीड़ितों से बात कर राहत शिविर चालू करने का आश्वासन दिया. तब लगभग एक घंटा बाद रेल परिचालन शुरू हुआ. इस दौरान अमरनाथ एक्सप्रेस व इंटरसिटी ट्रेन में सफर कर रहे रेल यात्री काफी परेशान रहे.