बिच्छू ने डंक मारा, दिन भर कराया झाड़-फूंक. जब तक अस्पताल लाया जाता तब तक हो चुकी थी देर
Advertisement
झाड़-फूंक के चक्कर में बुझ गया घर का चिराग
बिच्छू ने डंक मारा, दिन भर कराया झाड़-फूंक. जब तक अस्पताल लाया जाता तब तक हो चुकी थी देर भागलपुर : काले बिच्छू ने डंक मारा तो दिन भर झाड़-फूंक में गंवा दिया. हालत बिगड़ी तो परिजन स्थानीय चिकित्सक से लेकर मायागंज हॉस्पिटल तक दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मंगलवार की […]
भागलपुर : काले बिच्छू ने डंक मारा तो दिन भर झाड़-फूंक में गंवा दिया. हालत बिगड़ी तो परिजन स्थानीय चिकित्सक से लेकर मायागंज हॉस्पिटल तक दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मंगलवार की रात भर जिंदगी-मौत के बीच जद्दोजहद कर रहा किशोर अंततोगत्वा बुधवार की सुबह आठ बजे जिंदगी की बाजी हार गया. मृत किशोर के परिजनों के अनुसार रात भर किशोर दर्द से तड़पता रहा. अगर चिकित्सकों ने मन से इलाज किया होता, तो उसके बेटे की जान बच गयी होती.
मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के बागेश्वरी गांव के नीलकमल(17) पुत्र धर्मेंद्र यादव का घर-द्वार बाढ़ में आंशिक रूप से डूबा था. पिता धर्मेंद्र के अनुसार, नीलकमल को मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे काले बिच्छू ने डंस लिया. बिच्छू के डंक ने असर दिखाया, तो इलाज के नाम पर उसका दिन भर झाड़-फूंक कराया गया. शाम सात बजे नीलकमल को खड़गपुर हवेली स्थित एक क्लिनिक में दिखाया गया. हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे लेकर मायागंज हॉस्पिटल पहुंचे. रात 11 बजे इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड में उसे भरती कराया गया.
बुधवार की सुबह आठ बजे नीलकमल की माैत हो गयी. शहर के तिलकामांझी के नीलकमल की बड़ी मां कुमारी पूनम सिन्हा ने आरोप लगाया कि सारी रात नीलकमल दर्द से कराहता रहा. इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी. बुधवार की सुबह सात बजे नीलकमल को डॉ आरके सिन्हा की क्लिनिक पर दिखाया, तो उन्होंने दवा-इलाज के बाद उसे आइसीयू में भरती करने की सलाह दी. बावजूद इमरजेंसी के चिकित्सकों ने उसकी नहीं सुनी. अगर मायागंज के चिकित्सकों ने मन से नीलकमल का इलाज किया होता, तो उसकी मौत नहीं होती.
नीलकमल एडवांस स्टेज में इलाज के लिए लाया गया था. पीओडी डॉ अशोक सिंह ने उसे एडमिट कर उसका इलाज किया था. उस वक्त मरीज के नाक-मुंह से फेन निकल रहा था. हार्ट फेल्योर के कारण उसकी मौत हुई.
डॉ हेमशंकर शर्मा, वरिष्ठ फिजिशियन (बुधवार की सुबह इलाज करने वाले चिकित्सक)
इंटर्न चिकित्सक के मामले में एक कदम भी नहीं चल पायी पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement