17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 नये गांव में फैला पानी 55 हजार बढ़े पीड़ित

भागलपुर : जिले में बाढ़ की विभीषिका थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाढ़ के चपेट में बुधवार तक 27 नये गांव आ गये. नये गांव में पानी के होने से 55 हजार 501 लोग बाढ़ की चपेट में आ गये. यह कहर आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि मंगलवार की अपेक्षा गंगा का जलस्तर […]

भागलपुर : जिले में बाढ़ की विभीषिका थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाढ़ के चपेट में बुधवार तक 27 नये गांव आ गये. नये गांव में पानी के होने से 55 हजार 501 लोग बाढ़ की चपेट में आ गये. यह कहर आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि मंगलवार की अपेक्षा गंगा का जलस्तर छह सेमी बढ़ गया और वर्ष 2013 के उच्चतम स्तर 34.50 मीटर से 12 सेमी ऊपर हो गया है. केंद्रीय जल आयोग ने गंगा के जलस्तर गुरुवार शाम तक सात सेमी बढ़ने के संकेत दिये हैं. आयोग की रिपोर्ट से भागलपुर के शहरी इलाके में पानी बढ़ने, प्रखंड और गांव बाढ़ की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है.

बरतन व कपड़े के लिए मांगे आवंटन : राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस करके जिला से बाढ़ पीड़ितों के लिए बरतन और कपड़े का आवंटन मांगने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि राहत कार्य का दायरा गांव तक बढ़ा दें. गांवों में पानी के कारण कुछ लोग घर छोड़ राहत शिविर में आ गये, मगर कई अपने घर में हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस निरंतर मोटर बोट से पेट्रोलिंग करती रहे.
बाढ़ की विभीषिका
गंगा ने छह सेमी की लगायी छलांग, आज सात सेमी बढ़ेगा
वर्ष 2013 के उच्चतम स्तर 34.50 मीटर से 12 सेमी ऊपर बह रही गंगा
गोपालपुर, रंगरा व खरीक में भी गंगा का जलस्तर बढ़ा
सुलतानगंज में भी उफनायी गंगा, खलखलिया नदी हुई शांत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें