14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत सामग्री नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश

सुलतानगंज : प्रखंड में बाढ़ की स्थिति भयावह होने के बाद तीन दिन तक राहत की आस लगाये बाढ़ पीड़ितों को जब राहत सामग्री नहीं मिली, सैकड़ों पीड़ित परिवार मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच गये. सीओ कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए राहत सामग्री की मांग की. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि […]

सुलतानगंज : प्रखंड में बाढ़ की स्थिति भयावह होने के बाद तीन दिन तक राहत की आस लगाये बाढ़ पीड़ितों को जब राहत सामग्री नहीं मिली, सैकड़ों पीड़ित परिवार मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच गये. सीओ कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए राहत सामग्री की मांग की. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि बाढ़ के पानी में सबकुछ डूब गया. खाने-पीने पर आफत बनी हुई है. चार दिन से राहत मिलने की आस लगाये है, लेकिन अभी तक राहत के नाम पर कुछ नहीं मिला है. गांव में कई लोग बाढ़ के पानी में फंसे है.

उन्हें निकालने के लिए नाव की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. अबजूगंज, मिरहट्टी, गनगनिया, महेशी, तिलकपुर के बाढ़ पीड़ितों काफी संख्या में महिला-पुरुष राहत सामग्री मांगने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. सीओ से मिल कर बाढ़ पीड़ितों ने अपना दुख दर्द बयां किया. सीओ श्रीधर पांडेय ने बताया कि फिलहाल राहत सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिविर कैंप चलाया जा रहा है. पीड़ित परिवार राहत शिविर में पहुंचे.
शिविर में सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. पीड़ितों को पका भोजन, पानी, दवा आदि की व्यवस्था है.बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देने के लिए सूची तैयार की जा रही है. पानी कम होने के बाद वितरण किया जायेगा. प्रभावित इलाके में नाव की व्यापक व्यवस्था है, जिसका परिचालन हो रहा है. जिस गांव में पानी घुसा है वहां के अधिकतर परिवार सुरक्षित निकाल लिये गये हैं. जो भी गांव में है वह सुरक्षित ऊंचे स्थान पर हैं.
मुख्य सड़क पर फैला बाढ़ का पानी.
बाढ़ को लेकर बैठक
बाढ़ को लेकर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को बैठक कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया. वरीय प्रभारी जितेंद्र प्रसाद, सीओ श्रीधर पांडेय, बीडीओ विशाल आनंद ने व्यवस्था को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया. प्रखंड में आये बाढ़ से प्रभावित लोगों की सूची, राहत वितरण सहित बाढ़ प्रभावित लोगों को सुविधा मुहैया कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बाढ़ के विकराल स्थिति को लेकर राहत कैंप में भी लोगों को राहत मुहैया कराने की बात कही गयी.
24 घंटा खुला रहेगा बाढ़ नियंत्रण कक्ष
प्रखंड कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष खोला गया है. बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि नियंत्रण कक्ष तीन शिफ्ट में 24 घंटा कार्यरत रहेगा. बाढ़ नियंत्रण कक्ष का नंबर-0641-2492030 है. इस नंबर पर कोई भी बाढ़ पीड़ित अपनी समस्या बता सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें