17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर-पटना ट्रेन रूट पर बाढ़ का खतरा

गनगनिया-रतनपुर रेलवे ब्रिज के डेंजर जोन से ऊपर आया पानी गनगनिया और रतनपुर के बीच बने रेलवे ब्रिज पर तीन दिन पहले से ही पानी खतरे के निशान से भी ऊपर बह रहा है. स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है. 2013 से भी भयावह स्थिति अभी की बन गयी है. भागलपुर : जिले में […]

गनगनिया-रतनपुर रेलवे ब्रिज के डेंजर जोन से ऊपर आया पानी

गनगनिया और रतनपुर के बीच बने रेलवे ब्रिज पर तीन दिन पहले से ही पानी खतरे के निशान से भी ऊपर बह रहा है. स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है. 2013 से भी भयावह स्थिति अभी की बन गयी है.
भागलपुर : जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह हो चुकी है. भागलपुर-अकबरनगर और सबौर सड़क मार्ग बंद हो चुका है. अब बाढ़ का खतरा रेलवे ट्रैक पर भी मंडराने लगा है. वहीं सबसे खराब स्थिति अकबरनगर-रतनपुर रेलखंड पर है. यहां बाढ़ के पानी का दबाव ट्रैक पर बढ़ गया है. स्थिति यही रही, तो किसी भी समय भागलपुर-पटना रेलमार्ग पर परिचालन बंद हो सकता है. भागलपुर-लैलख रेलखंड पर भी बाढ़ का खतरा है. रेलवे का इंजीनियरिंग सेल इस रेलखंड को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए जुटा हुआ है. अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कई ट्रेनों के परिचालन का मार्ग भी बदल सकता है
और पटना जाने के लिए नवगछिया वाले रूट का ही सहारा रह जायेगा. इस रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड प्रति घंटे 30 किलोमीटर कर दी गयी है. अगर स्थिति बिगड़ी तो स्पीड और कम किया जा सकता है. सालों बाद इस मार्ग पर यह स्थिति हो रही है.
गनगनिया-रतनपुर रेलवे ब्रिज के डेंजर जोन से ऊपर आया पानी
गनगनिया और रतनपुर के बीच बने रेलवे ब्रिज पर तीन दिन पहले से ही पानी खतरे के निशान से भी ऊपर बह रहा है. स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है. 2013 से भी भयावह स्थिति अभी की बन गयी है.
बाढ़ के पानी के खतरे से गनगनिया-रतनपुर और अकबरनगर रेल खंड को बचाने के लिए इंजीनियरिंग सेल युद्धस्तर पर काम कर रहा है. स्टोन डस्ट को सीमेंट के बोरे में भर कर कटाव हो रहे स्थान पर डाला जा रहा है ताकि कटाव को रोका जा सके. मॉनसून पेट्रोलिंग करवायी जा रही है. गनगनिया-रतनपुर रेल ब्रिज के पास पानी खतरे के निशान को पार कर गया है.
हेमंत कुमार, एइएन, जमालपुर रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें