14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर में दो दर्जन गांव जलमग्न

बाढ़-कटाव. चंपापुल से पश्चिम एनएच-80 पर चार जगहों पर बह रहा 3-4 फीट पानी उफनाई गंगा नदी के बाढ़ का कहर मंगलवार को भी नाथनगर के ग्रामीण क्षेत्र की आठ पंचायतों और नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में जारी रहा. भागलपुर : बाढ़ का पानी नये क्षेत्रों में भर जाने से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में […]

बाढ़-कटाव. चंपापुल से पश्चिम एनएच-80 पर चार जगहों पर बह रहा 3-4 फीट पानी

उफनाई गंगा नदी के बाढ़ का कहर मंगलवार को भी नाथनगर के ग्रामीण क्षेत्र की आठ पंचायतों और नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में जारी रहा.
भागलपुर : बाढ़ का पानी नये क्षेत्रों में भर जाने से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में अब तक जिन लोगों ने घर नहीं छोड़ा था, उन्हें भी जान बचा कर जहां तहां शरण लेनी पड़ी. चंपापुल से आगे पश्चिम एनएच-80 पर मिरजापुर, दोगच्छही, रन्नुचक मकंदपुर, भुवालपुर, भवनाथपुर आदि जगहों पर तीन से चार फीट पानी पर बहने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से पुल से पश्चिम आगे जाने से वाले वाहनों के परिचालन को बैरियर लगा कर रोक दिया गया है. एनएच-80 पर शरण लिये लोगों को भी सुरक्षित स्थान की अोर पलयान शुरू कर दिया है.
राहत के लिए दौड़ रहे है लोग : एनएच-80 किनारे, महाशय ड‍्योढ़ी, चर्च फील्ड , टिलहो कोठी आदि सुरक्षित जगहों पर ठहरे हजारों लोगों का कहना है कि अभी तक प्रशासन की आेर से किसी प्रकार का राहत नहीं दी गयी है.
दस लाख का अनाज घर में है, पर यहां है भूखे प्यासे : एनएच-80 पर माल मवेशी को लेकर शरण लिये राघोपुर पंचायत के मुखिया माधव मंडल ने बताया घर में दस लाख का अनाज है. लेकिन यहां खाने पीने के लिए तरस पड़ रहा है. मवेशी के लिए जंगल झाड़ भी नहीं बचा जो खिला सके.
विभिन्न संगठनों ने किया राहत वितरण : नागरिक विकास समिति भागलपुर के जियाउर रहमान, सत्यनारायण प्रसाद, नरेश साह, डॉ नीरव, मो इश्तियाक आदि ने दोगच्छी पेट्राेल पंप पर बाढ़ पीड़ितों के बीच 400 पैकेट राहत वितरण किया. यहां राहत वितरण की खबर फैलते ही हजारों लोग पेट्रोल पंप पहुंच गये थे. नाथनगर इंस्पेक्टर ने माइकिंग कर बाढ़ पीड़ितों को समझाया और शांतिपूर्वक राहत वितरण करवाया. इस दौरान जिप उपाध्यख पति प्रदीप यादव, विजय यादव आदि कार्यकर्ता भीड़ काे नियंत्रित कर रहे थे. वहीं बाबुटोला के युवकों ने दोगच्छी स्कूल के पास सड़क पर ठहरे बाढ़ पीड़ितों के बीच खिचड़ी वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें