भागलपुर : रविवार की देर शाम को हुई बारिश का असर सोमवार के मौसम पर पड़ा. बारिश में भीगी रात का पारा करीब ढाई डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया तो साेमवार का दिन भी सुहाना हो गया. सोमवार के दिन का पारा चार डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया. सोमवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को दिन भर आसमान में बादल छाये रहने के कारण दिन नरम रहा.
इस पर दिन भर 15.7 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से दिन भर बही पछुआ हवाओं के कारण लोगों को गरमी से बहुत हद तक राहत मिली. सोमवार को आर्द्रता 92 प्रतिशत रही जबकि रविवार की शाम को शहर में 10 एमएम बारिश और सबौर में 4.8 एमएम बारिश हुई. मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को दिन में आंशिक बदली का आलम रहेगा. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.