14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : नवगछिया में RJD के बाहुबली नेता विनोद यादव को गोलियों से भून डाला

नवगछिया : बिहारमें राजद के बाहुबली नेता एवं नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी विनोद यादव (50) को मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने शनिवार को गोलियों से भून डाला. तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने रसलपुर भंवरा के पूरब पीसीसी सड़क पर एक गुमटी के पास घटना को अंजाम दिया. उस समय विनोद यादव […]

नवगछिया : बिहारमें राजद के बाहुबली नेता एवं नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी विनोद यादव (50) को मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने शनिवार को गोलियों से भून डाला. तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने रसलपुर भंवरा के पूरब पीसीसी सड़क पर एक गुमटी के पास घटना को अंजाम दिया. उस समय विनोद यादव रसलपुर स्थित अपने घर से जीबी कॉलेज के पास बासा पर जा रहे थे. विनोद यादव को आंख, सिर, चेहरा, बांह, गला, छाती, और पेट में गोलियां लगीं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. देखते ही देखते पूरे इलाके में यह खबर आग की तरफ फैल गयी.

रसलपुर गांव व आसपास की सुरक्षा कर दी गयी कड़ी
सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. दिन के 11 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. विनोद यादव का शव उनके जीबी कॉलेज के पास वाले बासा पर रखा गया. पुलिस ने एहतियातन रसलपुर गांव और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. रैफ जवानों को भी नवगछिया में उतारा गया है. हत्या का तात्कालिक कारण जमीन विवाद व पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी के बयान पर शनिवार देर शाम करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नकाबपोश अपराधियों ने विनोद पर चलायीं गोलियां
विनोद यादव रोज की तरह सुबह सात बजे जीबी कॉलेज के पास अपने बासा पर जा रहे थे. उनके साथ उनका चालक टीपी यादव भी था. रसलपुर टावर के पास दोनों तरफ से बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और टीपी यादव को भगा दिया. चार अपराधी बाइक से जैसे ही उतरे विनोद भागने लगे. लेकिन दोनों तरफ से घिर चुके विनोद यादव के पास कोई रास्ता नहीं था. अपराधियों ने करीब से उन पर सात राउंड गोलियां चलायीं. जब अपराधी आश्वस्त हो गये कि विनोद की मौत हो चुकी है, तब सभी करीब 50 मीटर दूर लगी अपनी बाइक के पास गये और हवा में हथियार लहराते हुए नवगछिया स्टेशन के पश्चिम केबिन व पुलिस कार्यालय होते हुए एनएच की ओर भाग गये.
फॉरेंसिक टीम ने एकत्र किये साक्ष्य
नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किये हैं. पुलिस के खोजी कुत्तों की मदद से भी घटना स्थल के आसपास छान बीन करायी गयी है. घटना स्थल के पास ही पुलिस को एक देसी पिस्तौल भी मिली है. आशंका है कि घटना को अंजाम देने के दौरान वह पिस्तौल अपराधियों के हाथ से छूट कर गिर गयी होगी.
विनोद का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास
विनोद यादव का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. अपने भाई की हत्या हो जाने के बाद विनोद अपराध की दुनिया में आया था. उनके दुश्मनी के कई ध्रुव थे. पिछले दिनों रंगरा में प्रखंड प्रमुख के विजय जुलूस के दौरान हुई गोलीबारी के बाद प्रखंड प्रमुख की ओर से विनोद यादव को आरोपित किया गया था. कुछ दिन पहले पंचायत स्तर का विवाद होने की भी बात कही जा रही है.
तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

तीन साल पहले भी हुआ था जानलेवा हमला

करीब तीन वर्ष पहले भी ठीक इसी अंदाज में चार अपराधियों ने विनोद यादव पर हमला किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गये थे.
सांसद व विधायक ने की घटना की निंदा
भागलपुर के राजद सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल व गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पूर्व सांसद अनिल यादव आदि घटना स्थल पर पहुंचे. सभी ने घटना की निंदा की है.
जमीन विवाद व पुरानी रंजिश के कारण हुई हत्या
जमीन विवाद और पुरानी रंजिश के कराण हत्या हुई है. मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल की जांच करायी गयी है. खोजी कुत्तों की भी मदद ली गयी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें