17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट पर आयुक्त सख्त, फ्रेंचाइजी से टाइम लाइन प्रस्ताव मांगा

भागलपुर: जिला प्रशासन ने बिजली की खस्ता हाल को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी पर सख्ती कर दी है. सरकार को ठेका रद्द करने के प्रस्ताव पर आदेश होने तक बिजली हालत में सुधार के निर्देश दिये गये. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रतिनिधि से दस अलग-अलग मुद्दों पर टाइम लाइन प्रस्ताव मांगा […]

भागलपुर: जिला प्रशासन ने बिजली की खस्ता हाल को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी पर सख्ती कर दी है. सरकार को ठेका रद्द करने के प्रस्ताव पर आदेश होने तक बिजली हालत में सुधार के निर्देश दिये गये. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रतिनिधि से दस अलग-अलग मुद्दों पर टाइम लाइन प्रस्ताव मांगा है, ताकि उन्हीं के प्रस्ताव के आधार पर समय-समय पर समीक्षा की जा सके. तकनीकी सुधार को लेकर मांगे गये प्रस्ताव के दौरान एसबीपीडीसीएल के अधिकारी भी मौजूद थे.
बिजली के सर्वे पर हुई बातचीत : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, डीएम आदेश तितरमारे, एसबीपीडीसीएल और फ्रेंचाइजी कंपनी के पदाधिकारियों के साथ सीएमडी प्रत्यय अमृत की वीडियो कांफ्रेेंस थी. इसमें भागलपुर से फ्रेंचाइजी कंपनी का ठेका रद्द करने की मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना थी. मगर इस पर सीएमडी ने कोई रिपोर्ट नहीं ली. सिर्फ सीएम के सात निश्चय में शामिल हर घर बिजली के सर्वे पर बातचीत हुई. जिला में हर घर बिजली के तहत 23 फीसदी घरों का सर्वे हुआ है. राज्य में भागलपुर का स्थान 27वां हैं. सीएमडी ने 25 सितंबर तक सर्वे पूरा करने का निर्देश दिया.
सीएमडी के साथ वीडियो कांफ्रेंस में स्थानीय बिजली सुधार को लेकर कोई चर्चा नहीं होने पर सरकारी बिजली कंपनी और फ्रेंचाइजी कंपनी के पदाधिकारी प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय गये.
टाइमलाइन प्रस्ताव के तहत काम करने का निर्देश : प्रमंडलीय आयुक्त के साथ हुई बैठक में फ्रेंचाइजी कंपनी को जिन दस मुद्दों पर काम करने के लिए कहा गया, उसमें ढीले तार को दुरुस्त करने, कॉलोनी में बांस की जगह सीमेंटेड खंभे लगाने, ग्रिड से सब स्टेशन तक हो रही सप्लाई में इंसुलेटर बदलने, जर्जर तार के जंजाल को बदलने, सब स्टेशन में लगनेवाले पुराने स्विच ब्रेकर को बदलने आदि शामिल हैं. प्रमंडलीय आयुक्त ने गुरुवार शाम तक सभी टाइम लाइन प्रस्ताव की रिपोर्ट तैयार करके देने के लिए कहा है.
तार टूटने से विक्रमशिला फीडर की साढ़े पांच घंटे बिजली बंद
बिजली की हालत बुधवार को भी चौपट रही. मदनीचक के पास तार के टूटने से विक्रमशिला फीडर दोपहर 1.30 बजे से लेकर शाम सात बजे तक बंद रहा. भीखनपुर, बरारी, खलीफाबाग सहित अन्य फीडर भी तीन से चार घंटे तक बंद रहे. इस कारण कई कॉलोनियों में बिजली कटौती की मार उपभोक्ताओं को झेलना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें