10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार तस्करी: अर्धनिर्मित 100 पिस्टल व शराब बरामद

भागलपुर: भागलपुर जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त अभियान में बुधवार को भागलपुर स्टेशन पर हावड़ा से जमालपुर जाने वाली सुपर एक्सप्रेस और जमालपुर-साहेबगंज पैसेंजर में सौ अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया. पिस्टल के साथ कोई अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ. इसी पिस्टल को मुंगेर ले जाया जा रहा था, जहां इन पिस्टलाें को तैयार कर मेड […]

भागलपुर: भागलपुर जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त अभियान में बुधवार को भागलपुर स्टेशन पर हावड़ा से जमालपुर जाने वाली सुपर एक्सप्रेस और जमालपुर-साहेबगंज पैसेंजर में सौ अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया. पिस्टल के साथ कोई अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ. इसी पिस्टल को मुंगेर ले जाया जा रहा था, जहां इन पिस्टलाें को तैयार कर मेड इन मुंगेर का नाम दिया जाता. इसके बाद इस खेप को दूसरे राज्य को भेज दिया जाता.

28 जुलाई को भी जीआरपी और आरपीएफ ने सुलतानगंज स्टेशन पर गया-हावड़ा एक्सप्रेस से लाये 22 अर्धनिर्मित पिस्टल को बरामद किया गया था. सुपर एक्सप्रेस में जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ एसी के बगल वाले जनरल बोगी में तलाशी ली तो दो कार्टून रखा हुआ था. इन कार्टूनों से 60 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद हुआ. यह बरामदगी सुबह पौने दस बजे एक नंबर प्लेटफॉर्म पर हुआ. वहीं प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर की संयुक्त छापेमारी कर साहेबगंज-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी से 40 अर्धनिर्मित पिस्टल एक कार्टून में बरामद किया गया.

जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि अभी सभी ट्रेनों में तलाशी ली जा रही है. तलाशी के दौरान ही दोनों ट्रेनों में सौ अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया है. वहीं साहेबगंज-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन से 88 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही एक आरोपी अरविंद चौरसिया को भी गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि पिछले माह भी सुलतानगंज स्टेशन पर गया-हावड़ा एक्सप्रेस से 22 अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया था. उन्होंने कहा कि यह पिस्टल हावड़ा से लाया जा रहा होगा और इसे मुंगेर ले जाकर असली रूप दिया जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें