10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायागंज बना रणक्षेत्र हंगामा. युवक की मौत के बाद डॉक्टर को पीटा, तोड़फोड़

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी और तोड़फोड़ की. इसके विरोध में चििकत्सकों ने काम ठप कर िदया. देर रात जेएलएनएमसीएच पहुंचे सदर एसडीओ से वार्ता के बाद चिकित्सक काम पर लौटे. भागलपुर : मिरजानहाट के कलबगंज शिवचरण लाल लेन निवासी सोनम कुमार श्रीवास्तव उर्फ सोनू की मौत के […]

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी और तोड़फोड़ की. इसके विरोध में चििकत्सकों ने काम ठप कर िदया. देर रात जेएलएनएमसीएच पहुंचे सदर एसडीओ से वार्ता के बाद चिकित्सक काम पर लौटे.

भागलपुर : मिरजानहाट के कलबगंज शिवचरण लाल लेन निवासी सोनम कुमार श्रीवास्तव उर्फ सोनू की मौत के बाद रविवार की रात मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टर की जम कर पिटाई कर दी. लोगों ने इमरजेंसी ड्यूटी रूम में भी तोड़फोड़ की. हंगामा की खबर मिलने पर जेलएनएमसीएच के अधीक्षक आरसी मंडल अस्पताल पहुंचे. साथ ही बरारी व तिलकामांझी पुलिस एवं लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर भी अस्पताल पहुंचे. सभी लोगों ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
सोनम बासुकीनाथ जाने के लिए बरारी थाना क्षेत्र स्थित मुसहरी घाट में जल भरने गया था. नहाने के दौरान वह डूब गया. लोगों ने उसे नदी से निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
मायागंज बना रणक्षेत्र…
सोनम के परिजनों का कहना है कि अस्पताल लाने पर उसकी सांस चल रही थी. लगभग आधे घंटे तक कोई भी डॉक्टर उसे देखने नहीं आये, जिससे उसकी मौत हो गयी. सोनम का एक्सिस बैंक में सेलेक्शन हो गया था और वह अगले महीने ज्वॉइन करनेवाला था.
नर्स ने कहा, संडे है नहीं हैं डॉक्टर
सोनम के परिजनों का कहना है कि नदी से निकाले जाने के बाद उसे तुरंत अस्पताल लाया गया. उसके परिजन और परिचित डॉक्टर को बुलाने गये, लेकिन कोई नहीं मिले. लोगों का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात एक नर्स से डॉक्टर के बारे में पूछा तो उसने कहा कि आज संडे है, इसलिए कोई डॉक्टर अभी नहीं आ सकेंगे. ऐसा सुनने के बाद लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. लोगों का कहना है कि लगभग आधे घंटे बाद एक जूनियर डॉक्टर आये और उन्होंने सोनम के शरीर को देख कर कहा कि उसकी मौत हो चुकी है. इतना सुनते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उस जूनियर डाॅक्टर को पीटना शुरू कर दिया. वहां मौजूद पुलिस ने लोगों को हटाया, तब डॉक्टर वहां से निकल पाये.
पहुंचे अधीक्षक, दो थानों की पुलिस भी
हंगामा की खबर मिलने पर जेलएनएमसीएच के अधीक्षक आरसी मंडल अस्पताल पहुंचे. उनके साथ सीनियर डॉक्टर भी सोनम के शव के पास पहुंचे. सोनम के परिजनों के दबाव में उन्होंने उसके शरीर को छूआ और चेक करने के बाद कहा कि उसकी मौत हो चुकी है. इसलिए अब किसी भी मशीन को लगाने का कोई फायदा नहीं है. अधीक्षक ने इमेरजेंसी ड्यूटी रूम में अस्पताल के सीनियर डॉक्टर और पुलिस अधिकारी के साथ काफी देर तक बात की. बरारी पुलिस मौके पर पहले से मौजूद थी. इसके बाद तिलकामांझी पुलिस भी अस्पताल पहुंची. लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर भी अस्पताल पहुंचे.
नहाने के दौरान युवक नदी में डूबा, पहुंचाया अस्पताल
युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजन डॉक्टर की पिटाई करते.
मिरजानहाट निवासी सोनम कुमार श्रीवास्तव बासुकीनाथ जाने के लिए जल भरने गया था मुसहरी घाट
एसडीओ की नसीहत पर पसीजे जू. डॉक्टर, देर रात शुरू िकया इलाज
लगी लंबी कतार, तीन घंटे तक एंबुलेंस में कई पेसेंट बेहोशी की हालत में काफी देर पड़े रहे
परिजनों का आरोप, आधे घंटे तक सोनम की चल रही थी सांस, नर्स बोली संडे है, डॉक्टर नहीं हैं
सोनम का एक्सिस बैंक में हो गया था सेलेक्शन
जेएलएनएमसीएच में तीन घंटे काम ठप
मायागंज अस्पताल में मरीज के परिजन व जूनियर डॉक्टर के बीच हुई मारपीट के बाद आकस्मिक विभाग में तीन घंटे तक मरीजों का इलाज ठप रहा. एसडीओ कुमार अनुज के बार-बार की नसीहत के बाद भी वे लोग नहीं पसीज रहे थे. इसी कारण अस्पताल परिसर में गंभीर मरीजों की लंबी कतारें लग गयी थी. अंदर के मरीजों की भी बुरी स्थिति हो गयी थी.हालांिक देर रात चिकित्सक माने और मरीजों को अस्पताल में भरती लेना शुरू िकया.
बोले अस्पताल अधीक्षक
जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने देर रात बताया कि अभी स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं. नियंत्रित होने के बाद कानून की मदद लेने पर विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें