भागलपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज के गंगा में ध्वस्त हो जाने की रिपोर्ट पर रविवार को जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह के साथ भागलपुर पहुंचे और इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे कटाव का मुआयाना किया. रिपोर्ट काॅलेज प्रशासन की ओर से भेजी गयी थी. निरीक्षण के दौरान मंत्री से कॉलेज प्रशासन ने गुहार लगायी कि इंजीनियरिंग कॉलेज को बचा लिया जाये. क्योंकि गंगा का जलस्तर बढ़ने से लगभग 125 मीटर में बोल्डर का काम गंगा में समा गया है. इससे अब हॉस्टल की दूरी लगभग 28 मीटर रह गयी है.
कॉलेज के अंतिम छोर पर कटाव और कॉलेज की दूरी पांच मीटर ही रह गयी है. मंत्री ने जल संसाधन विभाग के जितने इंजीनियर थे, उसे फटकार लगायी. बाढ़ नियंत्रण डिवीजन के इंजीनियर को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी. कॉलेज प्रशासन आशंकित है कि जिस स्थान पर बोल्डर कार्य बह गया है, उस स्थान पर कटाव 70 फीट नीचे से होने लगा है.
हवाई अड्डा पर मंत्री का स्वागत किया गया. मौके पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, सदर अनुमंडलाधिकारी अनुज कुमार, एसएसपी मनोज कुमार, बाढ़ नियंत्रण डिवीजन के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार आदि मौजूद थे.