10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा उफान पर, इस्माइलपुर के बिंदटोली में हाइ अलर्ट

गोपालपुर : गंगा के जलस्तर में पिछले दो दिनों से बेतहाशा वृद्धि हो रही है. मोहम्मदगंज बराज से लगभग आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति भयावह हो गयी है. इस्माइलपुर के बिदंटोली में लगभग सभी स्परों पर पानी का दबाव बढ़ गया है. स्पर चार का नोज ध्वस्त हो गया है और […]

गोपालपुर : गंगा के जलस्तर में पिछले दो दिनों से बेतहाशा वृद्धि हो रही है. मोहम्मदगंज बराज से लगभग आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति भयावह हो गयी है. इस्माइलपुर के बिदंटोली में लगभग सभी स्परों पर पानी का दबाव बढ़ गया है. स्पर चार का नोज ध्वस्त हो गया है और स्पर 6 एन की अपस्ट्रीम के 25-30 मीटर नोज से बालू भरी बोरियां गंगा में बह गयीं.
इससे यहां अफरा-तफरा मच गयी है. स्पर आठ की डाउन स्ट्रीम में शनिवार की दोपहर कटाव होने लगा. यह देख ग्रामीण दहशत में हैं. स्पर नौ की अपस्ट्रीम में लगभग तीन सौ मीटर में पिछले एक माह से कटाव हो रहा है. इससे बिंदटोली गांव पर कटाव का खतरा बढ़ गया है. इस्माइलपुर के बिंदटोली के ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ गयी हैं. साथ ही जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की भी परेशानी बढ़ गयी है. नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह, आपदा प्रबंधन प्रभारी अमलेंदु सिंह, गोपालपुर के बीडीओ व सीओ बिंदटोली गांव पहुंचे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने यहां हाइ अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से गांव खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने काे कहा.
अभियंताओं ने किया स्परों का निरीक्षण
कटिहार से जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई सियाराम पासवान, बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह, विशेषज्ञ ई प्रकाश चंद्र, कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र प्रसाद आदि ने इस्माइलपुर व बिंद टोली के बीच स्थित संवेदनशील स्परों का निरीक्षण किया.
आवश्यक्तानुसार फ्लड फाइटिंग कराने का निर्देश
मुख्य अभियंता ई सियाराम पासवान ने कैंप कार्यालय में बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. आवश्यकता के अनुसार फ्लड फाइटिंग का काम कराने का निर्देश दिया गया है. बिंद टोली गांव में दस हाथी पांव, बंबू रोल व एनसी द्वारा बचाव कार्य कराने का निर्देश दिया गया है.
अन्य इलाकों पर भी संकट
जिस रफ्तार से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, अगर यह जारी रहा, तो आनेवाले दिनों में इस्माइलपुर व गोपालपुर प्रखंड के कई तटवर्ती गांव बाढ़ से घिर सकते हैं.
खतरे के निशान के ऊपर बह रही गंगा
जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के अनुसार इस्माइलपुर बिंद टोली में प्रति घंटा 1.50 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा के जलस्तर मं वृद्धि हो रही है. शनिवार को जलस्तर 31.95 मीटर रहा. यहां खतरे का निशान 31.60 है.
कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से 30 सेमी ऊपर
कहलगांव में गंगा का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार को गंगा खतरे के निशान से 30 सेमी ऊपर बह रही थी. प्रति एक सेमी की दर से जलस्तर में वृद्धि हो रही है. कहलगांव में गंगा के खतरे का निशान 31.09 मीटर है. शनिवार की शाम यहां जलस्तर 31.39 मीटर था.
आज भागलपुर आयेंगे जल संसाधन मंत्री
भागलपुर के प्रभारी मंत्री सह जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के रविवार को भागलपुर आने की सूचना से अभियंताओं के हाथ पांव फूलने लगे हैं. कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने बिंद टोली गांव को हर हाल में बचाने की मांग जिला प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें