14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों का 20 करोड़ का कारोबार प्रभावित

भागलपुर: भाजपा नेत्री के पति की हत्या मामले में मंगलवार को भाजपाई सड़क पर उतरे और बैंकों को भी बंद कराया. बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, आइडीबीआइ बैंक, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, एक्सिस बैंक, यूनाइटेड बैंक, देना बैंक समेत शहर के अन्य बैंकों की शाखाएं बंद रही. अलग-अलग बैंकों के […]

भागलपुर: भाजपा नेत्री के पति की हत्या मामले में मंगलवार को भाजपाई सड़क पर उतरे और बैंकों को भी बंद कराया. बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, आइडीबीआइ बैंक, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, एक्सिस बैंक, यूनाइटेड बैंक, देना बैंक समेत शहर के अन्य बैंकों की शाखाएं बंद रही. अलग-अलग बैंकों के शाखा प्रबंधक से बातचीत के आधार पर बैंक बंद रहने से तकरीबन 20 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है.

कुछ बैंकों को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से बंद करा कर लौटने के बाद शाखा प्रबंधक की ओर से पुन : शाखा खोल दिया गया, इससे ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं मिलती रही.

बंद रहे एटीएम भटकते रहे ग्राहक
भागलपुर बंद के दौरान शहर के तमाम बैंकों के एटीएम का शटर डाउन रहा. कुछ भाजपाइयों की ओर से बंद कराया गया, तो कुछ एहतियात के तौर पर बैंक के निर्देश पर गार्ड ने स्वत : एटीएम को बंद कर दिया. ग्राहकों को काफी असुविधा हुई. पैसों की निकासी के लिए ग्राहकों को कई एटीएम भटकना पड़ा. बावजूद उनकी जरूरत पूरी नहीं हो सकी. सबसे ज्यादा उन लोगों को परेशानी हुई, जिसे इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें