भागलपुर : नमामि गंगे में केंद्र सरकार द्वारा भागलपुर के लिए आवंटित 83 लाख की राशि से भागलपुर से कहलगांव और सुलतानगंज के गंगा घाटों का कायाकल्प होगा और गंगा की साफ-सफाई की जायेगी. इसके साथ ही विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया जायेगा. इस योजना में भागलपुर में बंद पड़े बरारी स्थित शवदाह गृह के अलावा नाथनगर में भी एक नये शवदाह गृह का निर्माण होगा
. घाटों के सौदर्यीकरण में चंपानाला घाट, बूढ़ानाथ घाट, खिरनी घाट, विसर्जन घाट, खंजरपुर घाट, बरारी सीढ़ी घाट, लंच घाट और बरारी पुल घाट का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. घाटों के साफ-सफाई के अलावे गंगा को निर्मल करने के लिए गंगा में बोट की तैनाती रहेगी,ताकि गंगा में कोई गंदगी न गिरे.
इतना ही नहीं अभी शहर के सभी नालों का पानी जो गंगा में गिर रहा है उसे रोकने के लिए सभी जगहों पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा,ताकि गंगा में नाला का पानी सीधे ना गिरकर उसे ट्रीटमेंंट की उसमें गिराया जाये. नगर आयुक्त अवनीश कुमार िसंह ने कहा िक नमामि गंगे योजना के तहत शहर के सभी घाटों को व्यवस्थित किया जायेगा. शहर में बरारी स्थित शवदाह गृह के अलावा नाथनगर में भी एक और शवदाह गृह का निर्माण किया जायेगा.