पीरपैंती : प्रखंड के रानी दियारा गांव में हो रहे भीषण कटाव के कारण ग्रामीण अपने अस्तित्व को लेकर चितिंत हैं. यह कुछ लोगों के लिये कमाई का जरिया साबित हो रहा है. संवेदक ने गांव के ही कुछ दबंगों को बंबू रोल व जीओ बैग का काम पेटी पर दे रखा है. इसलिए ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे कटावरोधी कार्य की गुणवत्ता पर कोई सवाल उठाने वाला नहीं बचा है. लेकिन, कटाव के मुहाने पर आ चुके करीब 50 घरों के लोग कटावरोधी कार्य के नाम पर पिछले एक साल से हो रही लूट के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं.
गांव की मुखिया के पुत्र गोपाल मंडल से इन लोगों ने मंगलवार को कटावरोधी कार्य में गुणवत्ता कायम रखने को कहा. ग्रामीणों के एक तबके का कहना है कि कटावरोधी कार्य में मुखिया पुत्र भी शामिल है. वहीं मुखिया पुत्र का कहना है कि उनका काम से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने गांव को कटाव से बचाने के लिए अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने की बात कही. जानकारी के अनुसार ठेकेदार, विभागीय अधिकारियों और ग्रामीणों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ एकचारी थाना में आवेदन दिया गया है. इसको लेकर गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो रही है.