17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव-नवगछिया में खुलेगा एएनएम स्कूल

भागलपुर के हर अनुमंडल में एक-एक एएनएम स्कूल खोला जाना है, सदर अस्पताल में चल रहा है एएनएम स्कूल भागलपुर : भागलपुर के नवगछिया व कहलगांव अनुमंडल में एएनएम स्कूल खोला जायेगा. इसके अलावा जिले में एक नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा. जिला प्रशासन स्तर पर इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. जीएनएम स्कूल […]

भागलपुर के हर अनुमंडल में एक-एक एएनएम स्कूल खोला जाना है, सदर अस्पताल में चल रहा है एएनएम स्कूल

भागलपुर : भागलपुर के नवगछिया व कहलगांव अनुमंडल में एएनएम स्कूल खोला जायेगा. इसके अलावा जिले में एक नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा. जिला प्रशासन स्तर पर इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. जीएनएम स्कूल पर 28 करोड़ की लागत आएगी, जबकि एएनएम स्कूल के निर्माण पर छह करोड़ की लागत आयेगी.
नर्सिंग कॉलेज जहां मायागंज हॉस्पिटल परिसर में खुलेगा, वहीं नवगछिया व कहलगांव अनुमंडल अस्पताल परिसर में एएनएम स्कूल खोले जाने के लिए जमीन फाइनल कर दिया गया है. जिले के सभी अनुमंडल स्तर पर एएनएम स्कूल खोलने के लिए पूर्व में स्वास्थ्य विभाग ने डायरेक्टर इन चीफ डॉ डी रंजन की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी थी.
इसके तहत नवगछिया व कहलगांव अनुमंडल में एक-एक एएनएम स्कूल खोला जायेगा. हरेक एएनएम स्कूल खोलने में छह-छह करोड़ रुपये की लागत आएगी. इन स्कूलों में 40 से 60 सीटों के लिए प्रवेश होगा. इस स्कूल में नर्सों के लिए आवासीय भवन, क्लास रूम, उन्नत पुस्तकालय व कैंटीन होगा.
जेएलएनएमसीएच परिसर में खुलेगा नर्सिंग कॉलेज जेएलएनएमसीएच के परिसर में नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा. इसमें 50-60 सीटों पर प्रवेश लिया जायेगा.
भागलपुर : नवगछिया व कहलगांव के अनुमंडल अस्पताल परिसर में ही एएनएम स्कूल खोला जायेगा. इसके लिए जमीन संबंधी जरूरत पूरी हो गयी है. सीट के लिए अंतिम फैसला हाेना बाकी है. जैसे ही धन मिलेगा, निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.
डॉ विजय कुमार, सिविल सर्जन भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें