13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूब भायी चूड़ियां व लहंगे

हरियाली तीज. देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित हुआ कार्यक्रम भागलपुर : महिलाओं ने देवी बाबू धर्मशाला में रविवार को हरियाली तीज मनायी. यह आयोजन भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से किया गया था. महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगा देश के विभिन्न शहरों की चर्चित वस्तुओं की बिक्री की. स्टॉल का उद्घाटन सम्मेलन […]

हरियाली तीज. देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित हुआ कार्यक्रम

भागलपुर : महिलाओं ने देवी बाबू धर्मशाला में रविवार को हरियाली तीज मनायी. यह आयोजन भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से किया गया था. महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगा देश के विभिन्न शहरों की चर्चित वस्तुओं की बिक्री की. स्टॉल का उद्घाटन सम्मेलन के अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला व महामंत्री संजय जैन ने संयुक्त रूप से किया.
26 स्टॉल से आठ लाख का कारोबार. भागलपुरी राखियां, राजस्थानी चूड़ियां, हैंडीक्राफ्ट के सामान, जयपुरी कपड़े व लहंगे, लहठी-चूड़ी, गिफ्ट आइटम, आर्टिफिशियल ज्वेलरी समेत चाट-पकौड़े के स्टॉल लगे थे. इसी दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया. महिलाओं की ओर से 22 स्टॉल व सम्मेलन की ओर से चार स्टॉल लगाये गये थे. 1800 लोगों ने मेले में शिरकत की. एक दिन के मेला में आठ लाख रुपये का कारोबार हुआ.
बच्चों का मनोरंजन के साथ प्रतियोगिता. कार्यक्रम का संयोजन सुशीला केजरीवाल व सुचिता अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम में निर्देशक मंडल रंजीत झुनझुनवाला, मदन मोहन अग्रवाल, नवनीत सराफ, रवि बुधिया आदि का योगदान रहा. प्रभा कोटरीवाल, रश्मि केडिया, सारिका जैन, ज्योति खेतान, राखी झुनझुनवाला, सरोज जैन, पुष्पा महेशका, मंजू टिबड़ेवाल, सुनीता सराफ, नीतू झुनझुनवाला ने बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित की और उन्हें पुरस्कृत किया.
ईशिका चुनी गयी हरियाली तीज की रानी. मेले में आये पहले 10 ग्राहकों को आकर्षक गिफ्ट प्रदान किया गया. मेला में सौंदर्य प्रसाधन से लैस होकर आयी महिला ईशिका को देखकर जज ने हरियाली तीज रानी के लिए चुन लिया. इसका आमलोगों ने भी समर्थन किया. उन्हें रानी को ताज पहनाकर गिफ्ट दिया गया.मौके लक्ष्मीनारायण डोकानिया, अभिषेक डालमिया, नरेश खेमका, बनवारी लाल खेतान, नीलेश कोटरीवाल, चांद झुनझुनवाला, आलोक सिंहानिया, रघुनंदन भिवानीवाला, महेश बुधिया, निर्मल झुनझुनवाला, महेश राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें