पीरपैंती : रानी दियारा में हो रहे कटाव की भयावहता को देखते हुए विधायक रामविलास पासवान ने रविवार को विभागीय अधिकारियों के साथ कटाव स्थल का जायजा लिया. फ्लड फाइटिंग टीम के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह व अधीक्षण अभियंता राजू कुमार सिंह के साथ विधायक ने कटावरोधी कार्य में गति लाने तथा घर बचाने के लिए किये जाने वाले उपायों पर चर्चा की.
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिस तरह कटाव हो रहा है उससे गांव के अस्तित्व पर खतरे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कटाव रोकने के लिए बंबू रोल से कराये जा रहे काम पर संतोष जताया. इसे और 500 मीटर आगे तक कराने की आवश्यकता जतायी. उन्होंने कनीय अभियंताओ को दिन रात काम कराने का निर्देश दिया.