भागलपुर: दोबारा परीक्षा लिये जाने के विरोध में आइटीआइ के छात्रों ने सोमवार को करीब आठ बजे तिलकामांझी थाना से कुछ दूरी पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया.
इसके अलावा गुस्साये छात्रों ने हिटाची कंप्लेक्स स्थित भागलपुर आइटीआइ व घंटाघर स्थित एनइसी कार्यालय में तोड़फोड़ की. छात्रों मांग कर रहे थे कि वर्ष 2013 के जुलाई में हुए परीक्षा के आधार पर सभी छात्रों को एवरेज अंक देकर पास किये जाये. दोबारा परीक्षा नहीं लिये जाये. लगभग छात्रों ने एक घंटे जाम कर दिया. राहगीरों के साथ भी छात्रों की झड़प भी हुई.
आइटीआइ की दोबारा परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी है. इसके लिए मारवाड़ी पाठशाला, जिला स्कूल, मोक्षदा उच्च बालिका स्कूल व झुनझुनवाला हाइस्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा बुधवार तक चलेगी. जाम कर रहे छात्रों को पुलिस ने समझा -बुझा कर मामला शांत कराया और जाम हटाया. छात्र आर्यन कुमार, राहुल रंजन, मनीष कुमार, राज कुमार ने बताया कि पिछले साल जुलाई में आइटीआइ की परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में हुई थी. लेकिन मुंगेर, गया, पटना आदि जिलों में आइटीआइ की परीक्षा में बड़े पैमाने में धांधली हुई थी. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने सारे जिले के आइटीआइ की परीक्षा को रद्द कर दिया था.
छात्रों ने कहा कि मंगलवार को होनेवाले परीक्षा को बाधित करेंगे. आइटीआइ के निदेशक अरुण साह ने बताया कि पूर्व की तरह इस बार परीक्षा कड़े सुरक्षा के बीच में लिया जा रहा है. छात्रों को कदाचार करने का मौका नहीं मिल पा रहा है. इससे लेकर छात्रों में गुस्सा है. छात्रों के बड़े समूह शाम में परीक्षा खत्म होने के साथ ही आइटीआइ कार्यालय में धावा बोल दिया. कार्यालय में लगे हजारों रुपये के शीशे तोड़ डाला. यहां के कर्मचारी व अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया. समूह में कुछ ही लड़के इस तरह के वारदात को अंजाम दिया है.