सभी कांवरिया अररिया व कटिहार जिले के रहने वाले हैं
Advertisement
कावंरियों से भरे ऑटो व बोलेरो में टक्कर, आठ घायल
सभी कांवरिया अररिया व कटिहार जिले के रहने वाले हैं भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपापुल के आगे दोगच्छगी के निकट गुरुवार की शाम कांवरियों से भरे ऑटो और बाेलोरो के बीच टक्कर हो गयी. अररिया व कटिहार जिले से कांवरिया सुलतान देवघर जा रहे थे. घटना में आठ कांवरिया घायल हो गये है. […]
भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपापुल के आगे दोगच्छगी के निकट गुरुवार की शाम कांवरियों से भरे ऑटो और बाेलोरो के बीच टक्कर हो गयी. अररिया व कटिहार जिले से कांवरिया सुलतान देवघर जा रहे थे. घटना में आठ कांवरिया घायल हो गये है. घटना की सूचना पर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के नाथनगर रेफरल में भरती कराया. अस्पताल के चिकित्सकों ने एक कांवरिया की हालत गंभीर होने के कारण उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. बेलोरो वाले ने कांवरिया ऑटो चालक के खिलाफ नाथनगर थाने में गलत ढंग से गाड़ी चलाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये हुए घायल : टुनटुन साह, शिवनारायण पासवान, छोटे लाल , रानु ऋषिदेव , दुर्गी देवी, लक्ष्मण ऋषिदेव, रामु ऋषिदेव व रिंकी देवी घटना में घायल है. टुनटुन साह का पैर फ्रैक्चर हुआ है. उसका इलाज मायागंज अस्तपताल में चिकित्सकों की देख रेख में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement