दुस्साहस. कहलगांव के मकसपुर में अब भी हो रहा अवैध शराब का धंधा, फूटा आक्रोश
Advertisement
ग्रामीणों ने शराब अड्डे पर हल्ला बोला
दुस्साहस. कहलगांव के मकसपुर में अब भी हो रहा अवैध शराब का धंधा, फूटा आक्रोश शहर से सटे मकसपुर गांव में अब भी अवैध शराब का धंधा चल रहा है. शाम ढलते ही यहां शराबी पहुंचने लगते हैं. यहां देसी-विदेशी और अवैध ढंग से निर्मित नकली शराब की बिक्री हो रही है. कई बार कुछ […]
शहर से सटे मकसपुर गांव में अब भी अवैध शराब का धंधा चल रहा है. शाम ढलते ही यहां शराबी पहुंचने लगते हैं. यहां देसी-विदेशी और अवैध ढंग से निर्मित नकली शराब की बिक्री हो रही है. कई बार कुछ ग्रामीणों ने यहां आने वाले शराबियों को पकड़ कर उनकी पिटाई भी की, लेकिन इस अवैध धंधे पर अंकुश नहीं लग रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां शराब के धंधे पर रोक लगाने की मांग की है.
कहलगांव : मकसपुर गांव में शराब अड्डे पर गांव के बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने बुधवार देर शाम हल्ला बोल दिया. सोनी कुमार तांती, वार्ड सदस्य रेखा देवी, राजीव कुमार, चमेली देवी, भारती देवी, खुशबू देवी आदि ने बताया कि गांव में अवैध शराब का धंधा चलने के कारण महिलाएं और लड़कियां घर से निकलने से डरती हैं. बच्चियाें के स्कूल से आने के दौरान शराबी फब्तियां कसते हैं. कई बार कहलगांव थाना को सूचना भी दी गयी. चौकीदार शराब का धंधा करने वालों से हर रोज वसूली करने आता है. इसकी भी सुचना थाना को दी गयी है.
महिलाओं ने कहा कि पुलिस हमारी सुरक्षा करे और अवैध शराब की बिक्री बंद कराये.
कहते हैं एसडीपीओ : कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि मकसपुर गांव से पूर्व में भी अवैध शराब की बिक्री होने की खबर मिलती रही है. कई बार छापेमारी कर अवैध शराब के अड्डों को ध्वस्त भी किया गया है. कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है. गांव में छापेमारी अभियान चलाया जायेगा और अवैध शराब का धंधा करने वालों को जेल भेजा जायेगा. चौकीदार मोकू पासवान के खिलाफ मिल रही शिकायतों की भी जांच करायी जायेगी. यदि वह दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement