10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोतलबंद पानी के सहारे कांवरिया

सुलतानगंज : सुलतानगंज से देवघर जाने के दौरान कच्चा कांवरिया पथ पर प्रमुख स्थलों पर ही पीएचइडी द्वारा चापाकल व बोरिंग लगाये गये हैं. एके गोपालन कॉलेज व कठपुलवा के बीच सरकारी चापाकल पर्याप्त संख्या में नहीं है. कांवरियाें को बोतलबंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. टाटा से आये कांवरिया मनीष अग्रवाल ने […]

सुलतानगंज : सुलतानगंज से देवघर जाने के दौरान कच्चा कांवरिया पथ पर प्रमुख स्थलों पर ही पीएचइडी द्वारा चापाकल व बोरिंग लगाये गये हैं. एके गोपालन कॉलेज व कठपुलवा के बीच सरकारी चापाकल पर्याप्त संख्या में नहीं है. कांवरियाें को बोतलबंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है.

टाटा से आये कांवरिया मनीष अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक आधा किमी पर चापाकल की व्यवस्था होनी चाहिए. जिससे शुद्ध पानी का उपयोग कर सके. महाराष्ट्र के कांवरिया अनिल कुमार ने कहा कि ज्यादातर जगह दूषित पानी ही मिलता है. मजबूरन बोतल बंद पानी का उपयोग करना पड़ता है.

छत्तीसगढ़ के कांवरिया रवि कुमार ने कहा कि बोतलबंद पानी का मूल्य भी अधिक लिया जाता है. दुकानदारों द्वारा लगाये गये चापाकलों का पानी शुद्ध नहीं है. इन चापाकलों का पानी पीने से खास कर महिलाएं व बच्चे उल्टी करने लगते हैं. इसलिए अधिक पैसे देकर भी बोतलबंद पानी लेना पड़ रहा है.

कहते हैं पीएचइडी के अभियंता
पीएचइडी (पश्चिम भागलपुर) के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने कहा कि श्रावणी मेला में जगह चिह्नित कर प्रमुख स्थानों पर चापाकल लगाये गये हैं. कई स्थानों पर यूवी के शुद्ध पानी की भी व्यवस्था की गयी है. दुकानदार कम गहराई पर ही चापाकल व बोरिंग लगा कर पानी निकाल रहे हैं. इसलिए शुद्ध पानी नहीं मिलता है. कांवरिया पथ पर लगे निजी चापाकलों के पानी की जांच करायी जायेगी. कुछ स्थानों से शिकायत मिली है. जिन निजी चापाकलों से शुद्ध पानी नहीं मिलेगा, उन्हें तत्काल बंद कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें