भागलपुर : पटना से आयी टीम ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पूरा अस्पताल मनमानी व लापरवाही की जद में मिला. गंदे आॅपरेशन टेबल पर प्रसव कराने पर लेबर रूम के इंचार्ज को फटकार लगायी. निरीक्षण के दौरान फिजियोथेरेपिस्ट व ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट गायब मिले. इस दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र बीमार मिला, तो काउंसलर का काम असंतोषजनक पाये जाने पर सुधरने को चेतावनी दी.
Advertisement
सदर अस्पताल में गंदे टेबल पर कराया प्रसव, लगायी फटकार
भागलपुर : पटना से आयी टीम ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पूरा अस्पताल मनमानी व लापरवाही की जद में मिला. गंदे आॅपरेशन टेबल पर प्रसव कराने पर लेबर रूम के इंचार्ज को फटकार लगायी. निरीक्षण के दौरान फिजियोथेरेपिस्ट व ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट गायब मिले. इस दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र बीमार मिला, […]
लेबर रूम की इंचार्ज नहीं करतीं निरीक्षण : शुक्रवार को पटना से आये स्टेट प्रोग्राम आॅफिसर रूटीन इम्यूनाइजेशन डॉ राम रतन व टीबी स्पेशलिस्ट डॉ अजय कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. दोनों चिकित्सक सदर अस्पताल की डिलिवरी वार्ड व रूम का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने पाया कि आॅपरेशन टेबल पर गंदगी पड़ी थी. उसी गंदगी में शुक्रवार को एक प्रसूता की नाॅर्मल डिलिवरी करा दी गयी थी.
यह देख टीम भड़क गयी और लेबर रूम की इंचार्ज डॉ अल्पना मित्रा को जम कर फटकार लगायी. पूछताछ में टीम ने जाना कि
सदर अस्पताल में…
डॉ मित्रा लेबर रूम की इंचार्ज होने के बावजूद प्रसव रूम का न तो निरीक्षण करती हैं और न ही अंदर जाकर मरीजों को देखती हैं.
बिना इलाज के लौट जाते हैं मरीज
टीम सदर अस्पताल के सामने स्थित फिजियोथेरेपी सेंटर पहुंची, तो पाया कि वहां पर तैनात फिजियोथेरेपिस्ट गोपाल प्रसाद व ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट चंद्रशेखर अनुपस्थित थे. लोगों ने बताया कि दोनों के गायब रहने से मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ता है.
एनआरसी बीमार, कम मिले बच्चे
सदर अस्पताल स्थित एनआरसी(पोषण पुनर्वास केंद्र) का टीम ने जायजा लिया. इस दौरान केंद्र की स्थिति दयनीय मिली, बच्चे कम पाये गये. मानक के अनुसार कुपोषित बच्चों का इलाज नहीं किया जा रहा था. केंद्र में भरती बच्चों के कपड़े गंदे मिले.
जननी बाल सुरक्षा योजना का नहीं दिया लाभ
टीम ने पाया कि जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर के खाते में पैसा होने के बावजूद जननी बाल सुरक्षा योजना का भुगतान एक जुलाई के बाद नहीं किया गया था. यहां तक कि परिवार नियोजन का भुगतान भी नहीं किया गया था.
डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति न करने पर लगी फटकार
एसएनसीयू(सिक नियाेनेटल केयर यूनिट) में बांका से आयी मशीन लगी, इसके बावजूद यहां पर चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टॉफ की तैनाती न होने से नवजातों का इलाज नहीं होना पाया. इसको लेकर वहां मौजूद स्वास्थ्य पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. निरीक्षण में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अरुण प्रकाश, एसीएमओ डॉ राम चंद्र प्रसाद, सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ संजय कुमार, क्षेत्रीय लेखा पदाधिकारी विजय कुमार राम, नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी डॉ अशरफ रिजवी, स्वास्थ्य प्रबंधक आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे.
पटना से आयी टीम ने लिया जायजा
कहा, सभी लेखापालों-प्रखंड प्रबंधकों काे करो इधर से उधर
टीम ने मौके पर माैजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह जिलाधिकारी की अनुमति लेकर जिले के सभी एकाउंटेंट व प्रखंड प्रबंधकों काे इधर से उधर(ट्रांसफर) किया जाये. टीम ने इस दौरान काउंसलर वंदना को सुधरने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान गायब मिले फिजियोथेरेपिस्ट व ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
काउंसलर को दी चेतावनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement