17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर फटा, एक मरा, दो जख्मी

हादसा. कांवरिया पथ पर धांधी बेलारी यात्री शेड में खाना बना रहे थे कांवरिये कांवरिया पथ पर धांधी बेलारी सेवा शिविर के समीप यात्री शेड में शुक्रवार को कांवरियाें का खाना बनाने के दौरान छोटा गैस सिलिंडर फट गया, जिससे रहमतपुर, धान गोला निवासी दिलीप तांती (30) की मौके पर ही मौत हो गयी. बगल […]

हादसा. कांवरिया पथ पर धांधी बेलारी यात्री शेड में खाना बना रहे थे कांवरिये

कांवरिया पथ पर धांधी बेलारी सेवा शिविर के समीप यात्री शेड में शुक्रवार को कांवरियाें का खाना बनाने के दौरान छोटा गैस सिलिंडर फट गया, जिससे रहमतपुर, धान गोला निवासी दिलीप तांती (30) की मौके पर ही मौत हो गयी. बगल से गुजर रहे बांका, शंभूगंज के जोगनी निवासी राधे मंडल (28) व रामपुर कमराय के छोटू कुमार गंभीर रूप से झुलस गये.
सुलतानगंज : हादसे में घायल राधे मंडल को असरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. दूसरे घायल रामपुर कमराय के छोटू कुमार को रेफरल अस्पताल लाया गया. इस हादसे के बाद बाद खाना बनाने वाले कांवरियाें का जत्था सारा सामान छोड़ कर फरार हो गया. इधर हादसे से आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने सुलतानगंज-देवघर मुख्य सड़क पर शव रख कर जाम कर दिया. हादसे के बाद असरगंज, तारापुर, बाथ, सुलतानगंज थाना पुलिस और कई वरीय पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे.
सुलतानगंज के बीडीओ विशाल आनंद, सीओ श्रीधर पांडेय, अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा, बाथ थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजा की राशि देने की मांग कर रहे थे. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही. मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये व मुख्यमंत्री सहायता योजना से 20 हजार रुपये दिये गये. बाथ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई शंकर तांती ने अज्ञात पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
यात्री शेड में खाना बना रहे थे कांवरिया : कांवरियाें का जत्था यात्री शेड में छोटा गैस सिलिंडर पर खाना बना रहा था. इस दौरान सिलिंडर में आग लग गयी. कांवरियों ने अग लगे सिलिंडर को यात्री शेड से बाहर फेंक दिया. सड़क पर सिलिंडर गिरते ही जोरदार धमाका हुआ. यात्री शेड से लगभग 15 मीटर की दूरी पर पीपल पेड़ के नीचे खड़ा मजदूर इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. राधे मंडल सड़क पार करने के दौरान विस्फोट की चपेट में आ गया.
जाम में सैकड़ों वाहन फंसे : सिलिंडर विस्फोट में हुई मौत के बाद परिजनों द्वारा सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया गया. जाम में सैकड़ों कांवरिया वाहन घंटों फंसे रहे. वाहन पर सवार कांवरिया व पैदल जाने वाले कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई कांवरिया ने बताया कि वाहन से देवघर पहुंचने के लिए सुबह ही निकल गये थे. अचानक जाम में फंस जाने के कारण समय पर बाबाधाम नहीं पहुंच पायेंगे. महिला कांवरिया ज्यादा परेशान दिख रही थीं. उमस भरी गरमी के कारण बच्चे भी हलकान हो रहे थे. घटना स्थल से करीब तीन किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. कांवरिया पानी व अन्य सामानों के लिए इधर-उधर भटक रहे थे. करीब 12 बजे के बाद जाम में फंसे कांवरिया वाहन देवघर के लिए रवाना हुए.
आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक किया सुलतानगंज-देवघर रोड जाम
विस्फोट से दहला कांवरिया पथ, मची अफरातफरी
कांवरियों का रैला चल रहा था. कांवरिया पथ पर सबसे अत्यधिक भीड़ वाले जगह धांधी-बेलारी ठहराव स्थल के पास काफी संख्या में कांवरिया ठहरे थे. कई स्थानों पर कांवरिया का जत्था आराम करने व खाना-पीना बनाने में जुटे थे. सुबह 10 बजे अचानक असरगंज बस स्टैंड यात्री शेड में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर विस्फोट होते ही पूरा कांवरिया पथ दहल गया. इससे कांवरियों के बीच भी अफरातफरी मच गयी. असरगंज बाजार में में थोड़ी देर के लिए सन्नाटा पसर गया. दुकानदार दुकान छोड़ भागने लगे. विस्फोट की आवाज सुन लोग किसी बड़ी घटना की आशंका से भागने लगे. विस्फोट की आवाज सुन भारी संख्या में पुलिस बल व स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये.
हो सकता था बड़ा हादसा : यात्री शेड में सैकड़ों कांवरिया आराम कर रहे थे. यदि सिलिंडर वहां विस्फोट होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
छोटे सिलिंडर की नहीं होती जांच : कांवरियों ने बताया कि कांवरिया पथ में कहीं भी छोटे सिलिंडर के जांच की व्यवस्था नहीं किया गया है. भीड़-भाड़ कांवरिया पथ होने के बावजूद खुलेआम छोटे सिलिंडर का प्रयोग किया जा रहा है. कांवरिया पथ में कई होटलों व रेस्टोरेंट में भी छोटे सिलिंडर का उपयोग धड़ल्ले से जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें