भागलपुर: लक्ष्य पाने के लिए सबसे पहले छात्रों को खुद में बदलाव लाना होगा, इसके लिए इंतजार नहीं करें. हम यह नहीं सोचते कि जितना वक्त हम चैटिंग में गुजारते हैं, उतना समय पढ़ाई में दें तो बहुत कुछ पा जायेंगे. हमें अपने बारे में सोचना होगा कि हम समाज व देश के लिए किस तरह की जिम्मेवारी निभा सकते हैं. लक्ष्य के प्रति व्याकुलता होनी चाहिए.
उक्त बातें शनिवार को एक होटल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में गोल संस्थान के प्रबंध निदेशक विपिन कुमार ने कही. यह समारोह प्रभात खबर व गोल संस्थान की ओर से आयोजित गोल प्रतिभा खोज परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित किया गया था. इसमें 500 से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया. इससे पूर्व मुजफ्फरपुर, दरभंगा व पूर्णिया में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया था.
220 विद्यार्थी सम्मानित. प्रतिभा सम्मान समारोह में गोल संस्थान की ओर से 220 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, इनमें 10वीं के 153, 11वीं के 34, 12वीं के 33 छात्र शामिल थे. मौके पर प्रभात खबर के गौतम पालित व राजीव कुमार सिंह मौजूद थे.