नवगछिया : पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर के डीआरएम एनके अग्रवाल ने कटिहार-बरौनी रेलखंड पर बरौनी से बखरी स्टेशन का गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रैक के आसपास बाढ़ व कटाव का जायजा लिया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपने सैलून से उतरकर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया.
डीआरएम कुरसेला पुल पर उतरे और वहां कोसी नदी के जलस्तर का जायजा लिया. उन्होंने महेशपुर में भी अपने सैलून से उतर कर रेलवे ट्रैक की स्थिति देखी. नवगछिया स्टेशन पर डीआरएम ने अपने सैलून से ही अधिकारियों से जानकारी ली. उनके साथ अभियंताओं की भी एक टीम थी.