प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
Advertisement
डीडीसी ने खंगाली फाइल
प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण पीरपैंती : उपविकास आयुक्त (डीडीसी) अमित कुमार ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड की योजना पंजी, नजारत एवं सभी पंजियों की जांच की. लगभग पांच घंटे तक फाइलों का निरीक्षण कर बीडीओ को त्रुटियों में सुधार करने को कहा. इससे पूर्व उन्होंने आरटीपीएस कार्यालय सहित प्रखंड परिसर का भी […]
पीरपैंती : उपविकास आयुक्त (डीडीसी) अमित कुमार ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड की योजना पंजी, नजारत एवं सभी पंजियों की जांच की. लगभग पांच घंटे तक फाइलों का निरीक्षण कर बीडीओ को त्रुटियों में सुधार करने को कहा. इससे पूर्व उन्होंने आरटीपीएस कार्यालय सहित प्रखंड परिसर का भी निरीक्षण किया. आरटीपीएस कार्यालय के सूचना पट्ट पर निष्पादित आवेदनों की सूची नहीं देख नाराजगी जतायी. उन्होंने आइटी प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा. जांच के बाद उन्होंने बताया कि प्रखंड में पंचायत सचिवों द्वारा पेंशन वितरण पंजी का अभिश्रवण नहीं किया गया है.
उन्हें 31 तारीख तक का समय दिया गया है. कार्यालय पंजी संधारण को दोषपूर्ण पाया गया है. इसके लिये प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. 13वें वित्त आयोग की जांच में योजना के पूर्णता प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किये जाने पर भी नाराज हुए. सात अगस्त तक इसे हर हाल में पूरा करने का आदेश दिया.
जनप्रतिनिधियों की सुनी शिकायतें : मौके पर प्रखंड प्रमुख रश्मि देवी जिप सदस्य प्रणव कुमार पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह झुम्पा, उप प्रमुख पति गौतम कुमार, अरविंद साह आदि जनप्रतिनिधियों ने डीडीसी से क्षेत्र की समस्याएं बतायी. रश्मि कुमारी ने सलेमपुर में फूल बनवाने की, अरविंद साह ने पंचायत सचिवों द्वारा मुखिया काे प्रभार देने की, अमरेंद्र सिंह झुंपा ने बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन दिलवाने तथा आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण के आधार पर गरीबों को इंदिरा आवास आवंटन करने की मांग की. डीडीसी ने ग्राम सभा कर ग्रामीण आवास के लाभार्थियों का चयन करने को कहा. लोगों द्वारा एक वर्ष में ही पीएमजीएवाई से बने दादर-मेहरपुर सड़क की दुर्दशा का जिक्र करने पर उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पीरपैंती आने-जाने वाली सड़क को उन्होंने बाइक चलने लायक भी नहीं बताया. वे समयाभाव के कारण मनरेगा के कार्यों की जांच नहीं कर पाये लेकिन जाते-जाते वे बीडीओ राकेश गुप्ता व पीओ संजय ठाकुर के साथ मनरेगा कार्यालय गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement