7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से दो की मौत

दुखद. पीरपैंती व गोराडीह प्रखंड में हुआ हादसा पीरपैती प्रखंड के सलेमपुर घाट पार करने के दौरान एक विधवार की मौत हो गयी. वहीं गोराडीह स्थित कदवा नदी में में गुरुवार को स्नान के दौरान डूबने से जेसीबी के खलासी की मौत हो गयी. पीरपैंती : पीरपैंती प्रखंड के सलेमपुर घाट पर गुरुवार को मजदूरी […]

दुखद. पीरपैंती व गोराडीह प्रखंड में हुआ हादसा

पीरपैती प्रखंड के सलेमपुर घाट पार करने के दौरान एक विधवार की मौत हो गयी. वहीं गोराडीह स्थित कदवा नदी में
में गुरुवार को स्नान के दौरान डूबने से जेसीबी के खलासी की मौत हो गयी.
पीरपैंती : पीरपैंती प्रखंड के सलेमपुर घाट पर गुरुवार को मजदूरी करने जा रही महिला ललिता देवी (45) की डूबने से मौत हो गयी. वह अपनी पुत्री जानकी कुमारी (16) के साथ नदी पार कर रही थी. उसने अपनी पुत्री की सुरक्षा के लिए उसका हाथ पकड़ रखा था. अचानक महिला का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगी. घाट पार कर रहे लोगों ने बच्ची को तो बचा लिया, लेकिन महिला को नहीं बचा पाये. सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण पहुंचे.
जिप सदस्य प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव, सीओ निर्मल राय, पीरपैंती के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सीआइ संतोष चौधरी, पूर्व मुखिया अशोक यादव, सिमानपुर मुखिया के पिता दिलीप यादव, महेशराम के मुखिया पति रंजीत साह, माणिकपुर के मुखिया पति अरविंद साह, रूबी सिंह, पंसस पंकज कुमार, मुखिया पुत्र बंटी आदि भी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
जनप्रतिनिधियों का कहना था कि 2005 से ही यहां पुल बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इस मार्ग से तीन-चार पंचायतों का संपर्क झारखंड तथा प्रखंड मुख्यालय से है. बरसात में यह मार्ग काफी जानलेवा साबित हो रहा है. दो वर्ष पूर्व यहां की तेज धार में बह कर पांच लोगों की मौत हो चुकी है. प्रणव कुमार ने मृतका के परिजनों को आपदा सहायता, इंदिरा आवास सहित अन्य सुविधा देने की मांग प्रशासन से की है. मृतका के पति देवी राम की भी मौत हो चुकी है. जानकी की शादी की तैयारी उसकी मां और भाई विकास कुमार कर रहे थे. मां की मौत से दोनों भाई बहन के चीत्कार से वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें