जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रुपौली के किराना दुकानदार शंकर चौधरी को अपराधियों ने उसकी पत्नी सोनी देवी के सामने ही गोली मारी थी. सोनी देवी ने पति की हत्या करने के मामले में छह नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि गोली की आवाज सुन कर लोग यदि
दौड़ कर मौके पर नहीं पहुंचते, तो अपराधी उसे भी गोली मार देते. सोनी देवी ने बताया कि घटना को अंजाम देने से कुछ ही देर पहले वह अपने पति के साथ भागलपुर से दुकान के लिए समान खरीद कर लौटी थी. अभी दुकान पर पहुंच कर हमने दुकान खोली ही थी, कि बजरंगी मंडल और रवींद्र सिंह अपने सहयोगियों के साथ वहां आ धमके और दुकान मे लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर पहले बजरंगी मंडल ने उसके पति की कनपटी में गोली मार दी.
गोली लगने पर उसके पति छटपटाते हुए चिल्लाने लगे. यह देख रवींद्र सिंह ने भी कनपटी मे ही दूसरी गोली मार दी. इसके साथ ही उसके पति ने दम तोड़ दिया. गोलियों की आवाज सुन कर जब लोग जुटने लगे, तो अपराधी केस नहीं करने की धमकी देते हुए चांदन नदी की तरफ भाग निकले.
रवींद्र ने पहले मेरे निर्दोष बेटे को जेल भिजवाया, फिर पति को भी मार डाला
सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि पहले रवींद्र सिंह ने अपने ऊपर हुए हमले मे मेरे निर्दोष पुत्र संतोष चौधरी को फंसा कर जेल भेज दिया और अब पति की भी हत्या कर दी. उसने पुलिस से अपने परिवार को सुरक्षा देने की गुहार लगायी. पुलिस ने उसके घर के आसपास सुरक्षाकर्मियों का पहरा लगा दिया है.
आपसी रंजिश और जमीन विवाद बना हत्या का कारण
पुलिस ने शंकर चौधरी की हत्या का कारण आपसी रंजिश व जमीन विवाद बताया है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने बताया कि शंकर चौधरी की पत्नी के बयान पर सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सोनी देवी ने बजरंगी मंडल, रवींद्र सिंह तथा उसके भाई देवेंद्र सिंह. किशन मंडल, रामदेव मंडल तथा रामदेव मंडल के पुत्र कैलाश मंडल को नामजद आरोपी बनाया है. इनके अलावा तीन अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनकी पहचान करने मे पुलिस जुटी है.
रवींद्र सिंह व बजरंगी सहित छह पर दर्ज करायी प्राथमिकी
पत्नी ने कहा, मुझे भी मारने का था इरादा
शंकर चौधरी के घर पुलिस की सुरक्षा बढ़ी