नवगछिया : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने विपक्ष के नेता प्रेम कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेम कुमार को अपराध पर बोलने का हक नही है. भाजपा के नेता नकारात्मक सोच, नकारात्मक राजनीति, नकारात्मक बयान के पर्याय बन चुके हैं. बिहार में सभी अपराध में भाजपा कार्यकर्ताओं की संलिप्तता सामने आ रही है. इंजीनियर हत्याकांड में गिरफ्तार मुकेश पाठक का सहयोगी बीजेपी का कार्यकर्ता निकला.
जिस अजीत पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह भाजयुमो मुजफ्फरपुर जिला कार्यसमिति का सदस्य है. नवगछिया अनुमंडल में हत्या की सभी घटनाएं व्यक्तिगत और आपसी कारणों से हुई हैं. सभी घटनाओं में भाजपा समर्थित अपराधियों के ही हाथ हैं. बिहार में कानून का राज है. श्री यादव ने कहा कि बाढ़ के विभिषका से जूझने के लिए बिहार सरकार का आपदा प्रबंधन विभाग तैयार है. दूसरी तरफ क्षेत्र के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल भी इन सभी समस्याओं के प्रति गंभीर हैं.