दूसरी ओर विमल ने तिलकामांझी थाना में ही किशोर पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. किशोर ने विमल पर आरोप लगाया है कि उसने 2014 में विमल को तीन और दस लाख रुपये दिये थे. इसको लेकर एग्रीमेंट पेपर भी तैयार किया गया था जिसमें लिखा गया था कि पैसे नहीं देने पर विमल उसे तीन कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करेगा पर विमल ने न तो उसे पैसे वापस किये और न ही जमीन लिखा. इस मामले को लेकर पंचायत भी की गयी पर कोई नतीजा नहीं निकला.
Advertisement
होटल व्यवसायी विमल मंडल पर 13 लाख गबन मामले में केस
भागलपुर : गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल के चाचा विमल मंडल पर तिलकामांझी थाना में 13 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है. विमल मंडल के ही स्टाफ किशोर ने उन पर 13 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. विमल पुलिस हिरासत में हैं. दूसरी ओर […]
भागलपुर : गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल के चाचा विमल मंडल पर तिलकामांझी थाना में 13 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है. विमल मंडल के ही स्टाफ किशोर ने उन पर 13 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. विमल पुलिस हिरासत में हैं.
काफी देर तक समझौता की कोशिश हुई पर नहीं बनी बात
तिलकामांझी पुलिस के पास मामला आने के बाद दोनों पक्षों की तरफ से काफी लोग थाना पहुंचे. दोनों पक्षों के लोग समझौता कराने की कोशिश करते रहे पर बात नहीं बन सकी और मंगलवार की शाम केस दर्ज कर लिया गया. विमल द्वारा किशोर पर लगाये गये आरोपों की जांच पुलिस कर रही है. विमल का शहर में होटल का व्यवसाय है. इसके अलावा जमीन के कारोबार से भी वे जुड़े रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement