भागलपुर: रविवार को गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. सभी शिक्षण संस्थानों में भी इसे लेकर तैयारी अंतिम रूप में चल रही है. प्रभात खबर ने शुक्रवार को जिले के कुछ प्रारंभिक व माध्यमिक स्कूलों के बच्चों के बीच गणतंत्र दिवस की जानकारी को लेकर सर्वेक्षण किया. बच्चों से यह सवाल पूछा गया था कि हम 26 जनवरी क्यों मनाते हैं. 43 फीसदी बच्चों को इसका जवाब मालूम नहीं था. 33 फीसदी बच्चों ने इसका सही जवाब दिया. कक्षा नौ तक के बच्चों से यह सवाल किया गया था.
16 फीसदी को पता नहीं
16 फीसदी स्कूली बच्चों को 26 जनवरी के महत्व के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्हें यह नहीं पता कि 26 जनवरी कब आता है और इसका क्या महत्व है.
देश हुआ था आजाद
43 फीसदी बच्चों का कहना था कि वो 26 जनवरी इसलिए मनाते हैं क्योंकि इस दिन हमारा देश आजाद हुआ था. इस दिन वो झंडा फहरा कर जलेबी खाते हैं.
गांधी का जन्म दिन
छह प्रतिशत बच्चों का कहना है कि यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिवस है. इसलिए इस दिन महात्मा गांधी अमर रहे का नारा लगाया जाता है.
कुछ अजब गजब जवाब
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नाथनगर की कक्षा सातवीं की छात्र अनुपम कुमारी ने बताया कि आज के दिन खुश रहते हैं इसलिए 26 जनवरी मनाते हैं. इसी विद्यालय की कक्षा आठ की छात्र शर्मिला कुमारी कहती है, आज के दिन देश आजाद हुआ था और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. दुर्गाचरण हाइस्कूल के नवीं कक्षा के छात्र रंजन कुमार कहते हैं, यह आजादी का दिन है इसलिए 26 जनवरी को झंडा फहराया जाता है.