भागलपुर: बरारी पुलिस फोन पर रंगदारी मांगने वाले शम्मी खान की तलाश कर रही है. शम्मी ने ही दवा व्यवसायी विनय शंकर ठाकुर से फोन पर रंगदारी मांगी थी. इसके पूर्व योगाचार्य दिनेश शर्मा से भी अपराधियों ने फोन पर रंगदारी मांगी थी और पैसे नहीं देने पर उनके घर में बम विस्फोट कर दिया था.
दोनों ही मामले में बरारी पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा पायी है. इस कारण दोनों परिजन दहशत में है. जिन-जिन नंबरों से उक्त लोगों को फोन आया था, पुलिस उन नंबरों के सहारे अपराधियों का कुंडली खंगाल रही है.
दोनों मोबाइल नंबरों का कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है. लेकिन अब तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर बरारी में कौन गिरोह लोगों को फोन पर धमका कर रंगदारी मांग रहा है और बम विस्फोट कर रहा है.