14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौकिया अपराधी बना था चंदन

सोनवर्षा में दो लोगों को दे चुका था हत्या की धमकी नवगछिया : सोनवर्षा संभ्रांत लोगों का गांव मानपा जाता है. इस गांव में बड़ी संख्या में लोग प्रगतिशील किसान हैं. सेना, पुलिस, प्रशासनिक सेवा व कई प्रतिष्ठित पदों पर भी यहां के लोग हैं. चंदन कुमर भी सोनवर्षा के एक संभ्रांत कृषक परिवार का […]

सोनवर्षा में दो लोगों को दे चुका था हत्या की धमकी

नवगछिया : सोनवर्षा संभ्रांत लोगों का गांव मानपा जाता है. इस गांव में बड़ी संख्या में लोग प्रगतिशील किसान हैं. सेना, पुलिस, प्रशासनिक सेवा व कई प्रतिष्ठित पदों पर भी यहां के लोग हैं. चंदन कुमर भी सोनवर्षा के एक संभ्रांत कृषक परिवार का युवक है. गांव के लोग खुली जुबान से चंदन के बारे में कुछ बताना नहीं चाहते हैं, लेकिन दबी जुबान से कुछ लोगों ने चंदन की पूरी कहानी बतायी.
चार साल पहले चंदन ने गांव के ही कुछ लोगों के साथ खेती की थी. खेती में चंदन के साझेदारों ने उसके 75 हजार रुपये बेईमानी कर ली. चंदन अपने पैसे वसूलने के लिए शातिर अपराधी गांव के ही दिलखुश कुमर और रिंकुवा कुमर से जा मिला. पैसे की तो वसूली नहीं हुई, लेकिन दिलखुश और रिंकू ने चंदन को अापराधिक तालीम जरूर दे दी. इसके बाद चंदन अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता गया. यह वह दौर था
जब हरियौ गांव में निरंजन सिंह व गिरीश सिंह की हत्या के बाद मनोज सिंह उसके गिरोह की कमान संभल रहा था. मनोज सिंह का अपने ही गिरोह पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं था. दूसरी तरफ मनोज की बादशाहत एक दस्यु सम्राज्ञी को नहीं भा रही थी. मड़वा गांव में बौका गिरोह तेजी से उमर रहा था.
रिंकू गिरोह बौंका चौधरी के गिरोह में शामिल हो गया. रिंकू के साथ दिलखुशवा, चंदन व अन्य नये लड़के भी बौका चौधरी के गिरोह में शामिल हुए. इसके बाद मनोज सिंह को खुली चुनौती दी गयी और दोनों गिरोह के बीच हुए मुठभेड़ में मनोज सिंह को मार गिराया. इसके बाद कोसी पर बौका चौधरी गिरोह का कब्जा हो गया. लेकिन दस्यु सम्राज्ञी को बौका की बादशाहत पसंद नहीं थी.
नये लड़कों को दस्यु सम्राज्ञी ने इस्तेमाल किया और बौका चौधरी और उसके सहयोगी को उसी के गिरोह के लोगों ने मार गिराया. उस दोहरे हत्याकांड में रिंकुवा व चंदनमा भी आरोपित है. इसके बाद रिंकुवा के गिरोह का लोहा गंगा से लेकर कोसी तक के बड़े बड़े सूरमा मानने लगे.
सोनवर्षा दियारा में एक किसान पर जानलेवा हमला के बाद चंदन कुमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब चंदन कुमर जेल में था तो उसी समय रिंकू गिरोह ने कौशल कुमर और बमबम कुमर के दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. इसके बाद रिंकू गिरफ्तार हो गया. चंदन कुमर उसकी अनुपस्थिति में इस गिरोह का सरगना बन गया. इसके बाद प्रमोद राय के हत्याकांड में चंदन का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें