विशिष्ट अतिथि सांसद वरिष्ठ अतिथि सांसद निशिकांत दूबे व अनुकांत दूबे होंगे. साथ ही अतिविशिष्ट अतिथि केंद्रीय होमियोपैथ परिषद के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह व स्वैब के एमडी आशीष कुमार होंगे. मौके पर विधायक विजय कुमार विजय, वर्षा रानी व अजय मंडल मौजूद रहेंगे. हरिओम होमियो कल्याणपुर के डॉ नीतीश चंद्र दूबे ने बताया कि यह हरिओम होमियो की पांचवीं शाखा होगी. डॉ नीतीश चंद्र दुबे को हाल ही में स्किल इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
डॉ नीतीश ने फेसबुक क्लिनिक के माध्यम से मुफ्त चिकित्सकीय सलाह की अद्भुत व्यवस्था होमियोपैथ पद्धति में की है. इसके अतिरिक्त हरिओम होमियो ने एक टॉल फ्री नंबर 180030020541 जारी किया है. जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति होमियोपैथ के विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त सलाह ले सकते हैं. डॉ नीतीश को गत वर्ष यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन द्वारा भी सम्मानित किया गया था.