पीरपैंती : प्रखंड में प्रस्तावित ताप बिजली घर निर्माण का गतिरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. बिजली घर निर्माण के लिए जमीन दाता किसानों की एक बड़ी संख्या मुआवजा भुगतान में अनियमितता की शिकायत लंबे अरसे से भूअर्जन विभाग व जिलाधिकारी से कर रहे हैं.
किसान चेतना व उत्थान समिति के बैनर तले पिछले तीन वर्षों से लगातार प्रयास के बाद भी किसानों को मुआवजा भुगतान करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. इस बीच बिजली कंपनी ने ठेकेदार से बिजली घर की चिह्नित जमीन की घेराबंदी करा रही है. किसानों ने प्रशासन से भुगतान अनियमितता दूर कराने के बाद घेराबंदी कराने की बात कही थी. किसानों ने जिलाधिकारी के नाम प्रखंड विकास कार्यालय में सोमवार को एक पत्र प्रेषित 24 जुलाई को निर्माण कार्य ठप करने की घोषणा की थी. गुरुवार को कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी से बीडीओ राकेश गुप्ता ने मामले काे सुलझाने का आग्रह किया था.
गुरुवार को किसानों का प्रतिनिधि मंडल कहलगांव एसडीओ कार्यालय पर तीन घंटे तक उनका इंतजार किया, लेकिन कुछ कारणों से वार्ता नहीं हो सकी है. बीडीओ ने बताया कि शुक्रवार को पुन: वार्ता कराने का प्रयास किया जायेगा. प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह, मीडिया प्रभारी बुलबुल सिंह, मिठू खान, राकेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार वर्णवाल, शेख अजमुल, अरुण कुमार शाह आदि कई किसान शामिल थे.