पीरपैंती : स्थानीय आम आदमी पार्टी के संयोजक सुमन सिंह ने मालदा डिविजन के डीआरएम को पत्र से पीरपैंती स्टेशन पर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने सबेरे लोकल व इंटरसिटी ट्रेन के समय टिकट काउंटर बढ़ाने, स्टेशन पर लगे नल को चालू कराने, पूछताछ काउंटर को चालू करवाने व बंद पड़े टेलीफोन को ठीक सहित अन्य मांगे शामिल है.
Advertisement
स्टेशन पर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग
पीरपैंती : स्थानीय आम आदमी पार्टी के संयोजक सुमन सिंह ने मालदा डिविजन के डीआरएम को पत्र से पीरपैंती स्टेशन पर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने सबेरे लोकल व इंटरसिटी ट्रेन के समय टिकट काउंटर बढ़ाने, स्टेशन पर लगे नल को चालू कराने, पूछताछ काउंटर को चालू करवाने व बंद पड़े […]
बारा पंचायत के नये चापाकल खराब
पीरपैंती. प्रखंड के बारा पंचायत में पंचायत चुनाव से पूर्व आचार संहिता लगने के पहले ही गाड़े गये 10 चापाकलों में से पांच चापाकल खराब हो गये हैं. तात्कालिक उपप्रमुख गौतम कुमार उर्फ बबलू यादव ने पीएचइडी के जेइ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह से खराब चापाकल को ठीक करवाने का आग्रह किया किया था, लेकिन ठेकेदार ने ठीक नहीं कराया. चुनाव उपरांत नयी उपप्रमुख सीमा चक्रवर्ती व वार्ड सदस्य मीना देवी ने भी बदलूगंज के दो, नयाटोला के दो व ईशीपुर के एक खराब चापाकल को ठीक करवाने का आग्रह जेई से किया, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला.
जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत एसडीओ व जिलाधिकारी से करने की बात कही है. जेई ने बताया कि उक्त कार्य का ठेकेदार को भुगतान नहीं किया गया है. अत: ठेकेदार उनके आदेश की अवहेलना कर रहा है. उन्होंने बिना काम पूरा किये भुगतान नहीं होने देने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement