21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

407 की ठोकर से छह वर्षीय बच्ची की मौत

बथनाहा : थाना क्षेत्र के महुआवा गांव के हनुमान चौक पर मंगलवार की शाम एक टाटा 407 की ठोकर से स्थानीय महेश्वर साह की करीब छह वर्षीय पोती रौशनी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने […]

बथनाहा : थाना क्षेत्र के महुआवा गांव के हनुमान चौक पर मंगलवार की शाम एक टाटा 407 की ठोकर से स्थानीय महेश्वर साह की करीब छह वर्षीय पोती रौशनी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. हालांकि स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर ट्रक व ट्रक चालक को पकड़ लिया, जिसे बाद में सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने टाटा 407 को जब्त कर लिया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृत बच्ची के दादा महेश्वर साह का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार चालक स्थानीय थाना क्षेत्र के टंडसपुर गांव निवासी भिखारी साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बाइक बरामद: तरियानी. थाना पुलिस ने राजडीह मुंशी चौक के बीच एक हिरो होंडा स्पलेंडर बाइक बरामद किया है. जो बिना नंबर का है.
सरपंच संघ की बैठक: पुरनहिया. प्रखंड के अदौरी बाजार पर सरपंच संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिला अध्यक्ष शोभा देवी मौजूद रही. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने किया. बैठक में बीडीओ से अनुश्रवण व निगरानी कमेटी की बैठक आयोजित करने का मांग किया गया. मौके पर गीता देवी, प्रमोद राय, पवन कुमार सिंह, तेज नारायण शर्मा समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें