कहलगांव : कहलगांव के पड़ाव संघ की 107वीं कांवर यात्रा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. मंगलवार को किला दुर्गा स्थान के समीप गोपाल साह के मकान में संघ के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता व नपं अध्यक्ष सह संघ के संरक्षक अरबिंद कुमार सिंह ने किया.
मौके पर उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया. इस मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष रतन कुमार आर्य,पवन चौधरी, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद मंडल, सुरेश चौधरी, प्रदीप ठाकुर, रंजन भारती, विजय राज, पंकज यादव, दुलारे मंडल,पुतुल राम, गोरे यादव सहित काफी संख्या में संघ के सदस्य व शिव भक्त उपस्थित थे.