गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर महर्षि मेंहीं आश्रम, कुप्पाघाट में आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम
भागलपुर : गुुुरू पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर सोमवार को दिन भर महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट पर विविध कार्यक्रमाें का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूरा मेंहीं आश्रम आस्था, भक्ति व विश्वास के सागर में डूब गया था. सोमवार को प्रात:काल महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज ने सत्संग किया.
सत्संग के जरिये परमहंसजी महाराज ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु ही इस संसार के जीव को परमात्मा से मिला सकते हैं. गुरु के बिना सांसारिक मोह, माया व आडंबरों से मुक्ति नहीं मिल सकती है. कबीरदासजी ने तो गुरु को गोविंद (भगवान) से बढ़कर बताया है. परमात्मा व जीव के बीच गुरु एक महत्वपूर्ण कड़ी है. सत्संग के बाद दिन भर आश्रम परिसर में भंडारा चला, जिसमें शिरकत कर रहे लोगों ने खीर-पूड़ी का सेवन किया. आश्रम में सोमवार से ही मुंबई, गुजरात, काेलकाता, नागपुर, दिल्ली, नेपाल, बिहार व झारखंड से बड़ी संख्या में सत्संगी गुरु पूर्णिमा में भाग लेने के लिए पहुंच गये.
इस अवसर पर हजारों की संख्या लोगों ने अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के वर्तमान आचार्य हरिनंदन बाबा से दीक्षा ली.
कार्यक्र्म में संरक्षक दीनबंधु यादव, महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल, मंत्री सदानंद सागर, उपाध्यक्ष सियाराम यादव, जयप्रकाश, कृष्ण कुमार, नारायण यादव, जगदीश प्रसाद, उपाध्यक्ष अरूण कुमार सिन्हा व अमरेश प्रसाद सिंह मौजूद थे.