सातवां गुरु पूर्णिमा महोत्सव लाजपत पार्क में
Advertisement
रंग बिरंगे महकते फूलों से सजेगा धर्म मंच
सातवां गुरु पूर्णिमा महोत्सव लाजपत पार्क में कल से ही जुटने लगेंगे भक्त भागलपुर : सातवें गुरु पूर्णिमा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. लाजपत पार्क में मुख्य पंडाल का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. इसी भव्य पंडाल में रंग-बिरंगे महकते फूलों से सजाया जायेगा धर्म मंच. धर्म मंच, व्यास पीठ की सज्जा परमहंस स्वामी […]
कल से ही जुटने लगेंगे भक्त
भागलपुर : सातवें गुरु पूर्णिमा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. लाजपत पार्क में मुख्य पंडाल का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. इसी भव्य पंडाल में रंग-बिरंगे महकते फूलों से सजाया जायेगा धर्म मंच. धर्म मंच, व्यास पीठ की सज्जा परमहंस स्वामी आगमानंद जी वैज्ञानिक और वास्तु के अनुसार स्वयं तैयार करवायेंगे. इसी व्यास पीठ पर विराजमान स्वामी आगमानंद जी महाराज भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर शुक्रवार को भी सैकड़ोंं कार्यकर्ता सभी इंतजाम पूरा करने में देर रात तक जुटे हुए थे. उम्मीद की जा रही है कि भक्तगण 17 जुलाई की शाम से ही लाजपत पार्क पहुंचने लगेंगे.
बाहर से भी आ रहे कलाकार : कार्यक्रम में अंग क्षेत्र के संगीत कलाकारों के अलावा अन्य प्रदेशों से भी कुछ कलाकार आ रहे हैं, जो लाजपत पार्क में भक्तिरस की धारा बहायेंगे. लगातार दो दिनों तक भक्त गण भक्ति की गंगा में गोता लगायेंगे. 18 जुलाई की शाम को धर्म मंच का उद्घाटन भव्य तरीके से किया जायेगा. स्वामी आगमानंद जी महाराज खुद सभी कार्यक्रमों पर नजर रख रहे हैं.
स्त्री-पुरुष की अलग व्यवस्था : 19 जुलाई को गुरु दर्शन के लिए महिला एवं पुरुष की अलग-अलग लाइन होगी. शिव शक्ति योग पीठ के स्वयंसेवक पंडाल के अंदर व बाहर पूरी व्यवस्था खुद संभालेंगे. धर्म मंच एवं भक्त जनों के लिए नव निर्मित पंडाल में रोशनी की छटा देखने को मिलेगी. गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर हजारों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद रहेगा, लेकिन आंतरिक व्यवस्था पीठ के स्वयंसेवकों के पास ही रहेगी.
गंगा पार उत्साह का माहौल : इस बीच, नवगछिया और खगड़िया समेत भागलपुर से सटे आस पास के गांवों में भी महोत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. बड़ी संख्या में स्त्री-पुुरुष लाजपत पार्क में आने की तैयारी में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement