भागलपुर : श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा को देखते हुए सुलतानगंज से देवघर और देवघर से सुलतानगंज तक मेला स्पेशल डेमू ट्रेन चलेगी. एरिया मैनेजर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि यह ट्रेन किस दिन से चलेगी इसकी घोषणा एक से दो दिन में हो जायेगी. वहीं उन्होंने बताया कि गोरखपुर से देवघर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन
सुलतानगंज,भागलपुर, बांका होते हुए देवघर तक जायेगी. ट्रेन का नंबर 05010 गोरखपुर-देवघर एक्सप्रेस होगा. यह ट्रेन हर दिन चलेगी. गोररखपुर से यह ट्रेन चल कर सुबह 8:40 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी और 8:50 बजे भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी. ट्रेन 10:15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. भागलपुर से यह ट्रेन बांका के लिए 10:30 बजे खुलेगी. यह ट्रेन 11:40 बजे बांका पहुंचेगी. 12 बजे बांका से खुल कर ढाई बजे देवघर पहुंचेगी.
देवघर के लिए कई अतिरिक्त बसें चलेगी
श्रावणी मेला में इस बार पथ परिवहन निगम देवघर के लिए कई बसों का परिचालन करेगा. अभी निगम के पास दो ही बस है. पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय प्रबंधक आशीष कुमार ने कहा कि मेला में जरूरत के अनुसार अन्य डिपो से बस मंगाकर बस का परिचालन कराया जायेगा. वहीं प्राइवेट बस अभी इस रूट में एक दर्जन से अधिक चल रहे हैं. मेला में इसकी संख्या डेढ़ दर्जन से अधिक हो जायेगी.
हर एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी सुलतानगंज
श्रावणी मेला में सुलतानगंज स्टेशन पर इस होकर गुजरने वाली हर ट्रेन रुकेगी. स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल, विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का ठहराव होगा.
कांवरियों को मिलेगी दर्द निवारक क्रीम व ओआरएस
श्रावणी मेला के तहत सुलतानगंज में आने वाले कांवरियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को मुहैय्या कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इन तैयारियों के क्रम में कांवरियों को हर प्रकार की दवाएं व जांच 24 घंटे मिलेगी. साथ ही कांवरियों को दर्द निवारक(पेन किलर) क्रीम और ओआरएस पैकेट्स मिलेगी.
अभी तक नहीं मिले डॉक्टर-एंबुलेंस: 20 जुलाई से सुलतानगंज में श्रावण मेले का शुभारंभ हो जायेगा. यहां पर 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने जिले के बाहर से 20 चिकित्सक एवं आठ एंबुलेंस व पैरा मेडिकल स्टॉफ मुहैय्या कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति पटना व स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा था. न मिलने पर सिविल सर्जन ने रिमाइंडर लेटर भी भेजा. लेकिन अभी तक भागलपुर स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस,
पैरा मेडिकल स्टॉफ व डॉक्टर नहीं मिले हैं. इस बाबत सीएस डॉ विजय कुमार ने कहा कि सुलतानगंज में स्वास्थ्य सुविधाएं कांवरियाें को मिलेगी. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में दवा, बोतल आदि है. कांवरियों के लिए 5000 पैकेट्स ओआरएस पावडर का पैकेट व 1000 दर्द निवारक क्रीम व बुखार, सर्दी-खांसी, बदन दर्द से लेकर अन्य बीमारियों की दवाएं व ग्लूकोज की बोतल आदि को सुलतानगंज भेज दिया गया.
श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर सहित अन्य जोन के जिलों में भी बलों की प्रतिनियुक्ति होगी. 17 जुलाई से 20 अगस्त तक होने वाली इस प्रतिनियुक्ति में भागलपुर जोन के अलावा अन्य जोन से मिलने वाले बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. भागलपुर में एक डीएसपी के अलावा एक कंपनी महिला सिपाही सशस्त्र बल, पांच यातायात सिपाही, सारण, बेतिया, दरभंगा, बक्सर, वैशाली, लखीसराय, बेगूसराय, पटना और मुजफ्फरपुर से मिलने वाले 80 पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी.
राजस्व व भूमि सुधार मंत्री ने भी आमंत्रण किया स्वीकार
पीएचइडी और नगर आवास और विकास विभाग के बाद राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने श्रावणी मेला के उद्घाटन पर आमंत्रण को स्वीकार कर लिया. शनिवार को मेला उद्घाटन में आनेवाले जन प्रतिनिधि की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. इधर, प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ शनिवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे. मेला दंडाधिकारी सह डीसीएलआर सदर सुबीर रंजन ने बताया कि इसमें मुख्य रूप से पीएचइडी, पथ निर्माण के अलावा बिजली विभाग के कार्यों को देखा जायेगा.