बड़ी कार्रवाई. न्यू परबत्ती अंबेडकर चौक से लेकर चंपानगर तक चला अतिक्रमण विरोधी अभियान
Advertisement
अतिक्रमण से मुक्ति जो भी अतिक्रमण की जद में आया, सब ढहा
बड़ी कार्रवाई. न्यू परबत्ती अंबेडकर चौक से लेकर चंपानगर तक चला अतिक्रमण विरोधी अभियान अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर एक बार फिर चला. शहर के न्यू परबत्ती अंबेडकर चौक से दोपहर में जो अतिक्रमण अभियान शुरू हुआ, देर रात तक चंपानगर तक चला. इस दौरान प्रशासन के बुलडोजर की जद में जो […]
अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर एक बार फिर चला. शहर के न्यू परबत्ती अंबेडकर चौक से दोपहर में जो अतिक्रमण अभियान शुरू हुआ, देर रात तक चंपानगर तक चला. इस दौरान प्रशासन के बुलडोजर की जद में जो भी अतिक्रमण आया, उसे जमींदोंज कर दिया. अभियान के दौरान 100 के करीब छोटे-बड़े कच्चे-पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया गया. तीन दर्जन लोगों को 133 का नोटिस थमाया गया.
भागलपुर : सदर एसडीओ कुमार अनुज की अनुपस्थिति में सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर ने अभियान की कमान संभाली. गुरुवार को प्रशासन ने चार बुलडोजर मंगाया था. साथ की नाथनगर हाइवे की(ललमटिया थानाक्षेत्र के फार्रूखनगर के पास) नक्शे में चौड़ाई को वास्तविकता के धरातल पर मापा गया. नक्शे के अनुसार, सड़क की चौड़ाई(फुटपाथ समेत) 13.5 मीटर होनी चाहिए थी. लेकिन यहां पर कई मकान 13.5 मीटर की जद में पाया गया.
अतिक्रमण के जद में पाये जाने पर यहां पर एक मकान के बाहरी चबूतरे व सीढ़ी काे ध्वस्त कर दिया गया. यह मकान मारवाड़ी कॉलेज में अध्यापक रहे व वर्तमान में पूर्णिया में अध्यापन कर रहे जियाउर्रहमान का था. यहीं समीप स्थित अफरोज मिस्त्री का शेड बुलडोजर ने उजाड़ दिया. 20 साल से कब्जा जमाये मो रजा की कबीरपुर स्थित साइकिल की दुकान व पान-मसाला की दुकान को ध्वस्त कर दिया गया.
हीरो एजेंसी का शाइन बोर्ड तोड़ा व होटल महाराजा पैलेस की सीढ़ी : ललमटिया चौक से जब अभियान आगे बढ़ा तो अभियान की कमान एसडीओ कुमार अनुज ने अभियान की कमान अपने हाथ में ले ली. यहां पर हाइवे की चौड़ाई 14 मीटर होनी चाहिए. जबकि कई निर्माण अतिक्रमण जद में थे. इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व गिरधारी सिंह स्मृति द्वार तो अतिक्रमण के बाहर पाया लेकिन गेट के आगे बनाये गये पक्के फर्श को बुलडोजर से खुरचवा दिया गया. इसी के आगे स्थित हीरो की एजेंसी थी, इसके साइनबोर्ड को बुलडोजर के पंजे ने खुरेचकर नीचे गिरा दिया. इसी के बगल में होटल महाराजा पैलेस है. इ
नाथनगर सब्जी मंडी के लिए खोजी जा रही पांच एकड़ जमीन : ललमटिया थाने पर पहुंचकर अतिक्रमण दस्ते समेत अन्य अधिकारियों ने आधे घंटे का लंच ब्रेक लिया. इस दौरान क्षेत्र के कुछ विशिष्ट जनों ने एसडीओ सदर से नाथनगर क्षेत्र में लगने वाले जाम को लेकर विचार-विमर्श किया. इसको सुनकर एसडीओ कुमार अनुज ने मौके पर मौजूद सीओ नाथनगर सुशील कुमार को बुलाया और क्षेत्र में पांच एकड़ जमीन को ढूंढने को बोला.
उन्होंने कहा कि अगर जमीन मिल जाता है तो यहीं पर नाथनगर सब्जी मंडी, कपड़ा बाजार आदि को शिफ्ट किया जा सकेगा. इससे लोगों को जाम से निजात मिल सकेगी.
सुलतान देखनी है तो जवाहर सिनेमा जाइये : ललमटिया चौक पर उमड़ी भीड़ काे हटने की अपील करते हुए एसडीओ कुमार अनुज ने लाउडस्पीकर पर कहा कि जिन लोगों को सुलतान देखनी है, वे जवाहर सिनेमा जायें. यहां पर अनावश्यक भीड़ न लगाये. नहीं तो काम में व्यवधान पड़ने पर हमें कड़ा कदम उठाना पड़ सकता है.
टमटम चाैक से सीटीएस रोड तक के दो दर्जन निर्माण पर चले बुलडोजर : अतिक्रमण दस्ता नाथनगर के टमटम चौक पर पहुुंचा. यहां पर सनोवर ड्रेसेज का चबूतरा तोड़ा तो सुभाष चंद्र बोस चौक के चारों तरफ लगे आधा दर्जन साइन बोर्ड को जेसीबी से उखड़वा दिया. हाजी एहसान मार्केट के दोनों किनारे पर बनायी गयी पान व चाय की दुकानों को जेसीबी ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. मकसूदन हलवाई की दुकान एवं गोपाल फलवाले की दुकान को भी तोड़ दिया. इसी दौरान नाथनगर से सीटीएस रोड पर प्रशासन का बुलडोजर चला.
केबी लाल रोड : आइ सेंटर का शेड उजाड़ा : नाथनगर क्षेत्र के केबी लाल रोड पर प्रशासन का बुलडोजर सायं होते-हाेते चला. यहां पर बंसल टेक्सटाइल का छज्जा तोड़ दिया गया. इसके अलावा कई गुमटी को ध्वस्त व दुकानों का छज्जा तोड़ा गया. यहीं स्थित ज्ञानू गुप्ता के नाथ आइ टेस्टिंग सेंटर के टीन शेड को तोड़कर नीचे गिरा दिया गया.
बिक्रम रंगवाले की दीवाल ढहायी गयी. यहीं दुर्गा महारानी मंदिर को अतिक्रमण की जद में पाये जाने पर एसडीओ कुमार अनुज ने इसके संचालक तैलिक वैश्य पंचायत समिति नाथनगर को 133 का नोटिस थमा दिया.
मनसकामना मंदिर रोड के आधा दर्जन अतिक्रमण ध्वस्त : नाथनगर से मनसकामना मंदिर रोड पर जाने वाले मार्ग पर भी बुलडोजर चला यहां स्थित मेसर्स बीपीएल एग्रो का छज्जा समेत करीब आधा दर्जन गुमटी व दुकानों पर बुलडोजर चला. मेन रोड पर बैंक आॅफ इंडिया व इसके एटीएम का साइन बोर्ड तोड़ा गया. प्रभात किरण मेडिकल हॉल व मां होमियो क्लिनिक के लोहे की सीढ़ी तोड़ दी गयी. तमन्ना फिजियोथेरेपी व वोडाफाेन का साइन बोर्ड तोड़ दिया गया. इसके बाद विजय इंटरप्राइजेज काे नोटिस थमाते उसका छज्जा तोड़ दिया.
नेताजी के बॉडी गार्ड को पड़ी लाठी : नाथनगर में अतिक्रमण दस्ता चल रहा था. इसी दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए एक पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति पर लाठी चला दिया. लाठी लगी तो उस व्यक्ति ने खुद को भी पुलिसकर्मी बताते हुए लाठी चलाने वाले पुलिसकर्मी को भला-बुरा कहने लगा. यहीं नहीं उसने इंस्पेक्टर के सामने लाठी मारने वाले सिपाही को छह महीने तक ट्रेनिंग लेने की सलाह दे दी. इसके बाद वह बड़बड़ाता हुआ जा रहा था
कि उसकी मुठभेड़ एसडीओ कुमार अनुज व पास खड़े सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर से हो गयी. एसडीओ ने उससे पूछा तो वह तैश भरे अंदाज में लाठी खाने की बात बतायी. पहले तो एसडीओ ने कुछ समझाना चाहा तो नहीं समझा. फिर एसडीओ को उसने खुद को एक बड़े जनप्रतिनिधि का बॉडीगार्ड बताया. इसके बाद एसडीओ ने एक झटके में उसे नौकरी खत्म होने की धमकी देते हुए उसका चेस्ट नंबर पूछा तो उसकी हेकड़ी खुल गयी और सॉरी सर, सॉरी सर कहते हुए चला गया.
एक दर्जन कच्चे मकान जमींदोंज
कबीरपुर मोड़ स्थित डोमासी टोला के पास रेशम एवं सिल्क संस्थान है. इसकी बाउंड्री से सटे करीब एक दर्जन लोगों ने 15-20 साल से कच्चा मकान बनवा कर रह रहे थे. इसी संस्थान की बाउंड्री से सटे मो शहबाजुद्दीन ने सुधा मिल्क पार्लर एवं एक व्यक्ति ने दो साल से पान का पक्का दुकान खोल लिया था. इन सभी निर्माणों को प्रशासन के बुलडोजरों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
नाथनगर में घंटों चला अभियान
नाथनगर में अभियान चला. इस दौरान दर्जनों कच्चे-पक्के अतिक्रमण ध्वस्त हो गये. बजरंग टेंट हाउस एंड कैटर्स पीपरपांती, नाथनगर के प्रोपराइटर श्रवण कुमार ने मकान का छज्जा करीब ढाई फीट तक बढ़ा लिया था, जिसे बुलडोजर के जरिये ध्वस्त कर दिया गया. इसी के समीप एक गुमटी थी जिसे पूरी तरह से तोड़ दिया गया.
ड्यूटी पर तैनात राजस्वकर्मी की बीपी हुआ लो
अतिक्रमण अभियान में राजस्वकर्मी लखन बाबू की ड्यूटी थी. सुधा मिल्क पार्लर को तोड़े जाते वक्त लखन बाबू का बीपी लो हो गया. उन्हें शुगर की बीमारी भी थी. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
2:58 बजे पहुंचे एसडीओ
अतिक्रमण विरोधी अभियान के नायक एसडीओ कुमार अनुज अपराह्न 2:58 बजे अभियान स्थल पर पहुंचे. ललमटिया चौक पर जमी भीड़ में मौजूद एक लड़के ने एसडीओ कुमार अनुज की काली स्कार्पियो को देख बोला, सुलतान आ गया. अब मजा आयेगा.
बाजारगंज लेन में घुसे दो बुलडोजर
इस दौरान मुख्य बाजार से रेलवे स्टेशन रोड की जाने वाली गली(बाजारगंज लेन) में भी दो बुलडोजर घुसे. इन बुलडोजरों ने इस गली स्थित करीब एक दर्जन दुकानों एवं प्रतिष्ठानों की सीढ़ी, चबूतरा व छज्जे को खुरेच दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement